आज से ओपन हो रहा इस बड़ी कंपनी का IPO, पहले ही दिन हो सकता है 100 रूपये का मुनाफा

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको पता होगा कि प्रत्येक दिन शेयरों की कीमतों में उतार- चढ़ाव बना रहता है. निवेशकों को भी ऐसी ही कंपनी की तलाश रहती है, जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके. शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज के SME IPO को ग्रे मार्केट में तगड़ा रिस्पांस मिला है. इसे शेयर की ग्रे मार्केट प्रीमियम ज्यानि GMP के हिसाब से स्टॉक एक्सचेंज में 100 रूपये से ज्यादा पर लिस्टिंग होने की भी संभावनाएं बन रही है.

यह भी पढ़े -  Rajesh Power Services IPO GMP: राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ ओपन, इस तरह करें निवेश; फटाफट देखें जीएमपी

share

आज से ओपन हो रहा इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज का IPO

बता दें कि यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए आज 29 मई से ओपन हो रहा है और 31 मई तक ओपन रहेगा. मौजूदा समय में इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज के शेयर ग्रे मार्केट में 46 रूपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका इश्यू प्राइस 80 से 82 रूपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस हिसाब से देखा जाए तो शेयर के लिस्टिंग 128 रूपये तक जा सकती है. जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ है, उन्हें लिस्टिंग वाले दिन ही 56% तक का रिटर्न मिलने की संभावना है. इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज की तरफ से 26 लाख 16 हजार इक्विटी शेयरों के साथ आईपीओ की पेशकश की जा रही है.

यह भी पढ़े -  Enviro Infra Engineering IPO GMP: इन्वेस्टर जमकर कर रहे इस कंपनी के IPO में इन्वेस्ट, मिल सकता है 40 से 60 रुपए तक का प्रीमियम

इन्वेस्टर्स को खर्च करने होंगे इतने रुपए

आईपीओ में 22 लाख 24,000 इक्विटी शेयरों का एक और 3 लाख 92,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री भी शामिल है. इन शेयरों को NSE, MSE पर सूचीबद्ध करने पर भी विचार किया जा रहा है. इसके 1 अलोट में 1600 शेयर होंगे, इस लिहाज से 1,34, 400 रूपये आपको निवेश करना होगा. होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का लीड मैनेजर है जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसका रजिस्ट्रार है. इस कंपनी के आईपीओ से जुटाई गई रकम के जरिए यूएस और पश्चिमी यूरोपीय क्षेत्र में वर्तमान सर्विस लाइन का विस्तार करने की योजना पर भी खर्च की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit