बिग ब्रेकिंग: हरियाणा के इन 3 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को किया गया बंद, जानिए जिलो के नाम

नई दिल्ली | हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते 3 जिलों में इंटरनेट की सेवा को तुरंत प्रभाव से बंद किया गया. हरियाणा सरकार की तरफ से दिल्ली में प्रदर्शनकारियों की हिंसा के मद्देनजर रखते हुए यह  फैसला लिया गया. सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया. हरियाणा सरकार ने दिल्ली के साथ लगते जिलों में टेलीकॉम सर्विस बंद की.

Kisan Tractor Rally

कल शाम 5:00 बजे तक इंटरनेट को बंद किया गया

गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने आदेश जारी कर सोनीपत पलवल और झज्जर में इंटरनेट सर्विसेज व सभी SMS सेवाएं बंद कर दी है. केवल वॉइस कॉल को ही एक्टिव रखा गया है. आज तुरंत प्रभाव इस सर्विस को कल शाम 5:00 बजे तक बंद किया गया है. इंटरनेट सर्विस को अफवाहों और गलत सूचनाए फैलने से रोकने के लिए बंद किया गया है.

इसी बीच हरियाणा कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई. बैठक में मंत्रियों और अफसरों को बुलाया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की. बैठक में किसान आंदोलन को लेकर पूरे हालातों पर चर्चा की गई. बता दे कि आंदोलन के चलते आज दिल्ली में हिंसक घटनाएं देखने को मिली. हरियाणा में भी कई जगहों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए यह बैठक बुलाई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit