चंडीगढ़ । देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर कई क्षेत्रों में किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसक घटनाएं देखने को मिली. इन्हीं हिंसक घटनाओं को देखते हुए हरियाणा में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक डीजीपी मनोज यादव ने तमाम जिला पुलिस कप्तानों को हाई अलर्ट जारी करते हुए सर्वाधिक सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए हैं. हरियाणा डीजीपी ने कहा है कि उपद्रवियों और दंगाइयों से निपटने हेतु हरियाणा के सभी रेंज एडीजीपी, पुलिस आयुक्तों, आईजी और सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए बोला गया है.
दंगा भड़काने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
हरियाणा के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स भी तैनात कर दी गई है. इतना ही नहीं हर छोटी से छोटी गतिविधि पर पुलिस फोर्स का खुफिया तंत्र भी अपनी पैनी नजर बनाए रखे हुए हैं. डीजीपी ने चेतावनी दी है कि अब हरियाणा पुलिस किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेगी. हरियाणा पुलिस कानून व्यवस्था को खंडित करने वाले उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी शक्ति अपनाएगी. अफवाहों के माध्यम से दंगा को भड़काने वालों या दंगा करने वालों को हिरासत में लेकर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.
वापस लौट रहे हैं किसान, 24 घंटे हरियाणा पुलिस लगाएगी गश्त
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में हुए हिंसक प्रकरण के पश्चात आज किसान अपने गंतव्य स्थानों की ओर वापस जा रहे हैं. इसलिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं. सभी लोगों पर पुलिस ने अपनी पैनी नजर बनाई हुई है और सभी किसानों की वापसी को सुनिश्चित करेगी. इस दौरान यदि कोई भी राज्य सरकार की संपत्ति जैसे वाहनों, सरकारी कार्यालयों आदि को नुकसान पहुंचाने या कानून व्यवस्था को खंडित करने का प्रयास करता है, तो हरियाणा पुलिस बल प्रयोग करने से जरा भी नहीं हिचकिचाएगी. 24 घंटे हरियाणा पुलिस बल हाई रिस्क पॉइंट पर गश्त लगाएगा.
सोशल मीडिया पर भी हरियाणा सरकार एक्टिव
हरियाणा डीजीपी मनोज यादव के अनुसार इस किसान आंदोलन की आड़ में अपना स्वार्थ साधने के लिए असामाजिक तत्व सोशल मीडिया द्वारा अफवाह फैला रहे हैं और शांति को भंग कर रहे हैं. इसलिए अब सोशल मीडिया पर भी हरियाणा पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं. किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट, अराजकता व उकसाने वाली पोस्ट, या भ्रांति फैलाने वाली पोस्ट शेयर या फॉरवर्ड की जाती है तो ऐसे व्यक्ति पर कानून अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!