ऑटोमोबाइल डेस्क | MG Motors ने आज भारतीय बाजारों में बड़ा धमाका करते हुए अपनी मशहूर SUV Gloster के नए ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन को लॉन्च कर दिया है. यदि आप भी इन दिनों एक नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह एसयूवी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस फुल साइज एसयूवी की कीमत 40.30 लाख रूपये रखी गई है. एमजी मोटर्स की इस SUV की कीमत रेगुलर मॉडल के मुकाबले में तकरीबन 2.22 लाख रूपये से ज्यादा है.
MG Motor’s का बड़ा धमाका
इसके रेगुलर मॉडल की कीमत 38.08 लाख रूपये से शुरू होती है. कंपनी की तरफ से स्पेशल एडिशन में कुछ नए फीचर्स को शामिल करने के साथ ही कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं, जो इस एसयूवी को पहले से और भी शानदार बनाता है. Gloster Blackstorm स्पेशल एडिशन टू व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ 6 सीटर और सेवन सीटर के विकल्प में लांच की गई है. कंपनी की तरफ से इसके एक्सटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं.
SUV में शामिल किए गए ये लेटेस्ट फीचर्स
गलास्टर ब्लैकस्ट्रॉम में कंपनी ने कई जगहों पर रेड एक्सेंट के साथ मेटल ब्लैक पेंट स्कीम को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है. इसमें फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, आउट साइड रियर व्यू मिरर, डोर पैनल और हैडलाइट कलस्टर आदि को रेड गार्निश ट्रीटमेंट दिया गया है. कंपनी की तरफ से इस एसयूवी के इंटीरियर को डार्क थीम से सजाया गया है जो केबिन के अंदर भी बखूबी देखने को मिलता है.
इसके केबिन में डैशबोर्ड से लेकर कई जगहों पर ऐड एक्सेंट की हाइलाइटिंग देखने को मिल रही है. इसके अलावा भी, कई लेटेस्ट फीचर को इस कार में शामिल किया गया है. सेंटर कंसोल बटन, स्टीयरिंग व्हील, फ्लोर मैट, डोर पैड, सीट अपहोल्स्ट्री पर सिलाई और एम्बीएंट लाइटिंग पर बोल्ड रेड कलर का विकल्प दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!