हरियाणा: पॉलिटेक्निक में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, 9 जून से करें आवेदन; शेड्यूल जारी

हिसार | हरियाणा के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो चुका है. हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने दाखिला प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है. 9 जून को सुबह 11 बजे से दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी जो कि 18 जुलाई तक चलेगी. 24 जुलाई को पहली कट ऑफ लिस्ट लगेगी और 8 अगस्त से पहली काउंसिलिंग होगी. आवेदन करने से लेकर फीस जमा काउंसिलिंग, सीट अलॉट होने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी. संस्थान व सीट अलॉट होने के बाद विद्यार्थियों को निर्धारित समय पर संबंधित संस्थान में जाकर ऑफलाइन रिपोर्ट करनी होगी.

College Girls

साथ ही, अपने सभी मूल दस्तावेज व ऑनलाइन आवेदन करने व सीट अलॉट होने की रसीद लेकर जानी होगी. डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स, डिप्लोमा फार्मेसी व डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेट्रल एंट्री की दाखिला प्रक्रिया साथ- साथ चलेगी. विद्यार्थियों की काउंसिलिंग के लिए निदेशालय राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हिसार व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान आदमपुर में सेंटर बना दिए हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

जून से अगस्त के बीच चलेगी दाखिला प्रक्रिया

हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार पूरी दाखिला प्रक्रिया जून से अगस्त में खत्म करनी है. 15 सितंबर को शैक्षणिक सत्र 2023-24 शुरू करना है. बता दें कि जिले में दो ही राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हैं. एक हिसार व सीटें हैं. दूसरा आदमपुर है. हिसार के संस्थान में 840 सीटें व आदमपुर के संस्थान में 390 सीटें हैं.

प्रक्रिया डिप्लोमा इंजीनियर कोर्स डिप्लोमा फार्मेसी डिप्लोमा इंजीनियररिंग लेट्रल एंट्री
आवेदन 9 जून से 17 जुलाई 12 जून से 18 जुलाई 13 जून से 25 जुलाई
मेरिट लिस्ट 24 जुलाई 25 जुलाई 27 जुलाई
पहली काउंसिलिंग 8 अगस्त से 10 अगस्त 7 अगस्त से 9 अगस्त 28 जुलाई से 1 अगस्त
सीट अलॉटमेंट 11 अगस्त 10 अगस्त 3 अगस्त
फिजिकल रिपोर्ट 14 अगस्त से 16 अगस्त 11 अगस्त से 14 अगस्त 4 अगस्त से 7 अगस्त
दूसरी काउंसिलिंग 18 अगस्त से 21 अगस्त 16 अगस्त से 17 अगस्त 9 अगस्त से 11 अगस्त
सीट अलॉटमेंट 23 अगस्त 18 अगस्त 14 अगस्त
यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

द्वितीय वर्ष में होगा सीधा प्रवेश

जिन विद्यार्थियों के पास 12वीं कक्षा में साइंस संकाय था और जो विद्यार्थी आईटीआई डिप्लोमा होल्डर है वे सब लेट्रल एंट्री के दायरे में आते हैं. तकनीकी शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन के अनुसार, संस्थानों में सीधा द्वितीय वर्ष में होता है. इन विद्यार्थियों का दाखिला बहुतकनीकी संस्थान में सीधा द्वितीय वर्ष में होता है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

आवेदन करने में न करें गलती

बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले को प्रक्रिया का शेडयूल जारी हो गया है. सभी विद्यार्थी ध्यानपूवर्क आवेदन करें, गलती न करें. प्रक्रिया के को जरूर देखते रहे- अशोक कुमार, प्राचार्य राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, हिसार

19 जून से जमा होंगे आवेदन

19 जून से आवेदन जमा होंगे. विद्यार्थी अपने डॉक्यूमेंट पूरे कर लें. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, बस सीट अलॉट होने के बाद विद्यार्थियों को संस्थान में पहुंचकर रिपोर्ट करनी अनिवार्य है- सुनील भुटानी, मीडिया प्रभारी, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, हिसार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit