चंडीगढ़ | हरियाणा में बारिश और आंधी का दौर लगभग खत्म हो गया है. बीते एक ही दिन में अधिकतम तापमान में भी 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. हालांकि शुक्रवार सुबह कुछ इलाकों के लिए राहत रही. यमुनानगर, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, नारनौल और सिरसा में सुबह से ही रुक- रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि पांच जून तक मौसम में बदलाव बना रहेगा. अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा लेकिन इसके बाद गर्मी बढ़ेगी.
इन जिलों में हुई बरसात
IMD चंडीगढ़ द्वारा आज सुबह 6 घंटे के लिए जारी आंकड़ों में बताया गया है कि सुबह से पंचकूला में 1 मिमी, नारनौल में 1 मिमी, कुरुक्षेत्र में 1.5 मिमी, यमुनानगर में 2.5 मिमी और सिरसा में 0.5 मिमी बारिश हुई है. अगले कुछ घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
इन इलाकों में आंधी के साथ बारिश संभव
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हिसार, फतेहाबाद, बपौली, घरौंदा, करनाल, इंद्री, रादौर, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, नीलोखेड़ी, टोहाना, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पिहोवा, शाहबाद, अंबाला, बराडा, जगाधरी , छाछरौली और नारायणगढ़ में गरज, बिजली चमकेगी और अचानक तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना है. इन इलाकों में 30 से 40 प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आएगी.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 02 June 2023 pic.twitter.com/i2nMnQnJxR
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 2, 2023
फिर आएगा पश्चिमी विश्वोभ
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खीचड़ ने कहा कि हरियाणा में 5 जून तक मौसम सामान्य रूप से परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान हवा की दिशा पूर्व से बदलकर पूर्व से पश्चिम और बीच में आंशिक बादल छाये हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि खासकर दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है. लेकिन एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से प्रदेश में 6 जून से मौसम में बदलाव की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!