ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. 24 जून को बुध मिथुन राशि में गोचर करेंगे. मिथुन में बुध के गोचर की वजह से भद्र महापुरुष राजयोग का भी निर्माण होगा. इसका सबसे ज्यादा प्रभावित तीन राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा.
3 राशियों को इस राजयोग की वजह से धन लाभ और तरक्की मिलेगी. साथ ही, पद प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. इस राजयोग का लाभ मिथुन, कन्या और धनु राशि को मिलने वाला है. बुध को ग्रहो का राजकुमार भी कहा जाता है.
इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे बुध
मिथुन राशि: भद्र महापुरुष राजयोग की वजह से इस राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. बुध ग्रह आपकी राशि में लग्न भाव में गोचर करेंगे. आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. केंद्र में बैठे ग्रह आपको उन्नति प्रदान करेंगे. वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने के भी योग बन रहे हैं, आपको कोई महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी बुध का गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. भद्र महापुरुष राजयोग की वजह से बुध ग्रह का गोचर कुंडली के दशम भाव मे होगा. ऐसे में लग्न के स्वामी भी बुध ही होने वाले हैं. जिस वजह से आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी, प्रमोशन और इंक्रीमेंट के भी योग बन रहे हैं. आपको कोई महत्वपूर्ण पद मिल सकता है, कोई नई जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है. आर्थिक स्थिति थी काफी मजबूत रहने वाली है.
धनु राशि: इस राशि के जातकों को भद्र महापुरुष राजयोग का लाभ मिलने वाला है. देव गुरु बृहस्पति पैसे और धन के साथ सहज बुद्धि में उन्नति करेंगे. विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं, नए व्यापार से आपको लाभ मिलेगा. करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. निवेश करने पर आपको लाभ होगा, आर्थिक स्थिति भी अच्छी बनी रहेगी.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!