करनाल | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीते दिन पंचकूला में 72 वें गणतंत्र दिवस के सुनहरे अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. वहां पर उन्होंने स्पष्ट रूप से अपना बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य में उन परिवारों के लिए अप्रैल माह से एक विशेष योजना जारी की जाएगी, जिन परिवारों के प्रति वर्ष की आय एक लाख रुपये से भी कम है. इसके अंतर्गत यह विशेष रूप से सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि ऐसे परिवारों को कम से कम एक लाख रुपये प्रतिवर्ष की आय जीवन यापन करने के लिए जरूर हो सकें.
हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने गरीबों की प्रति वर्ष आय सीमा को आवेदन के लिए बढ़ाया
वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने बयान में यह भी कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत लाभार्थी के रूप में आवेदन करने के लिए पारिवारिक आय की सीमा को 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति वर्ष से बढ़ा कर 1 लाख 80 हजार रुपये कर दिया है. ऐसा केवल गरीब परिवारों के हित के लिए किया गया है, इस पहल के बाद अब ज्यादा से ज्यादा परिवार अलग- अलग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि में ऐसे परिवारों का सर्वेक्षण किया जा रहा है और उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द ही पूरा हो जाएगा. उसके बाद अनेक गरीब, इस योजना को बढ़- चढ़ कर लाभ हासिल कर सकते हैं.
घर पर बैठे मिलेगा योजनाओं का लाभ- हरियाणा के मुख्यमंत्री ने की पहल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल ऐसी प्रणाली का गठन करना है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार से कार्यालयों चक्कर न काटने पड़े, उनका काम जल्द से जल्द हो जाए. ऐसे में सरकार ख़ुद उनके घर पर इन सभी फायदे भरी योजनाओं को पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसे सुनिश्चित करने के लिए हाल ही में सरकार के द्वारा परिवार पहचान पत्र भी बनाए जा रहे हैं. साथ ही साथ इसके लिए राज्य में एक अलग नागरिक संसाधन सूचना विभाग भी स्थापित किया गया है.
सरकार का साथ देने के लिए की गई अपील
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाद में केवल यही कहा कि हमें उम्मीद है, हमारी इस नई व अनोखी स्कीम में हम लोग अवश्य ही कामयाब होंगे. अपनी बैठक का अंत करते हुए चंद शब्दों में कहा कि जनता से केवल यही अपील है कि आप सभी हमारी सरकार का हमेशा साथ देंगे और सरकार द्वारा शुरू की गई इन सभी योजनाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेंगे क्योंकि, अब हमारी सरकार द्वारा इन सभी योजनाओं का लाभ जनता को घर बैठे दिया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!