हिसार | म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अब तक 2203 गांव में 24 घंटे बिल्ली देने की व्यवस्था शुरू कर दी है. बता दें कि इस योजना के तहत 77 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था का कार्य शुरू किया गया है.
काम के प्रति निष्ठावान कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
किसी योजना से सभी गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंधक निर्देशक डॉक्टर बलकार सिंह ने मंगलवार को विद्युत नगर में ध्वजारोहण के उपरांत बताया. उन्होंने काम के प्रति निष्ठावान होने वाले कर्मचारियों की सरहाना की. कार्यक्रम में निगम कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 44 कर्मचारियों को अपने क्षेत्र और तत्कालीन पद पर अच्छा कार्य देने के लिए सम्मानित किया गया. सम्मान प्राप्त करने वालों में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के ऑपरेशन सर्कल गुरुग्राम-1 जसवीर सहायक और गौरी शंकर कनिष्ठ अभियंता, ऑपरेशन सर्कल गुरुग्राम-2 से सीमा टंडन उच्च श्रेणी लिपिक, ऑपरेशन सर्कल नारनौल से पवन कुमार,लाइनमैन रमन कुमार कनिष्ठ अभियंता, रोशन सर कल रेवाड़ी से जयसिंह लाइनमैन सुपुत्र रघुवीर सिंह, जयसिंह लाइनमैन सुपुत्र जग सिंह, आदि को सम्मानित किया गया.
इन सभी को किया गया सम्मानित
फरीदाबाद से शिवदयाल सहायक फोरमैन, सिरसा से गुरबंता सिंह उच्च श्रेणी लिपिक, देव सिंह कनिष्ठ अभियंता और बृजपाल सबस्टेशन सहायक, ऑपरेशन सर्कल जिनसे पवन कुमार लाइनमैन और अनिल कुमार लाइनमैन, ऑपरेशन सर्कल फतेहाबाद कृष्ण सिंह कनिष्ठ अभियंता और संत सिंह सहायक फोरमैन, हिसार से मनोज कुमार सहायक लाइनमैन,रामानंद लैब सहायक और रविंद्र सिंह कनिष्ठ अभियंता, गुरुग्राम से अशोक कुमार सब इंस्पेक्टर मांगेराम हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल विकास कॉन्स्टेबल सुनील कॉन्स्टेबल ऑपरेशन सर्कल भिवानी से धर्मेंद्र लाइनमैन में अनिल कुमार सहायक लाइनमैन मुख्य अभियंता मानव संसाधन प्रशासन द्वारा इन को सम्मानित किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!