चंडीगढ़ | अगर मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो अगले 1 पखवाड़े तक हरियाणा में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. 6 जून को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ से मौसम विशेषज्ञों को उत्तर भारत में किसी तरह की राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में अगले 24 घंटे के दौरान छिटपुट स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन इससे प्रदेश के तापमान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
स्काईमेट के विशेषज्ञों का संदेश है कि हरियाणा में जल्द ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा और राज्य के लोगों को गर्मी सहने के लिए तैयार हो जाना चाहिए. 25 मई से 1 जून तक आंधी, ओलावृष्टि और आंधी का असर तापमान पर अब बीत चुका है. जून के अंत तक मानसून के आने की भी उम्मीद है. इस समय प्रदेश में मौसम शुष्क हो गया है और तापमान दिन- रात बढ़ता ही जा रहा है.
मौसम आगे रहेगा शुष्क
आईएमडी चंडीगढ़ के मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 5 जून की रात को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा पर इसका कोई असर नहीं दिखेगा.
तापमान में हो रही बढ़ोत्तरी
प्रदेश में 1 जून से मौसम की स्थिति पर नजर डालें तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यानी दिन और रात दोनों गर्म होने लगे हैं. 1 जून को प्रदेश में रात का तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम था. फतेहाबाद में न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री और रोहतक में सबसे ज्यादा 20.8 डिग्री रहा. इस दिन का अधिकतम तापमान देखें तो गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 33.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया यानी दिन और रात दोनों समय मौसम खुशनुमा बना रहा.
2 जून के तापमान पर नजर डालें तो करनाल और गुरुग्राम में रात का तापमान सबसे कम 19.4 डिग्री पर पहुंच गया. इसमें औसतन करीब 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. यह अब सामान्य से 5 डिग्री कम है. अंबाला में दो जून को अधिकतम तापमान 34.5 पर पहुंच गया था. प्रदेश में औसतन 1.9 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. हालांकि, यह सामान्य से 7.5 डिग्री कम रहा.
इसके बाद, 3 जून को न्यूनतम पारा में 1.3 डिग्री और अधिकतम तापमान में 2.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 8 जून को हिसार में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार जाएगा. इससे पहले छह जून को हिसार में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!