रोहतक से 7 घंटे में पूरा होगा वैष्णो देवी का सफर, बनेंगे आठ टोल प्लाजा; देखे पूरा रूट मैप

रोहतक | KMP से कटरा तक बन रहा एक्सप्रेसवे हरियाणा के लिए लाभदायक साबित होगा. इससे पहाड़ी इलाकों में जाने और माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों का सफर बेहद आसान होगा. कटरा तक के सफर में करीब 3 घंटे की बचत होगी. यानी करीब 7 घंटे में रोहतक से कटरा पहुंचन पाया जाएगा. इस ग्रीन फील्ड रोड से राज्य के छह जिले जुड़ेंगे. 9 प्रवेश और निकास द्वार होंगे. हरियाणा और पंजाब के लगभग 400 किलोमीटर में राष्ट्रीय और अति महत्वपूर्ण राज्य राजमार्गों के इंटरचेंज पर 21 टोल प्लाजा प्रस्तावित हैं.

Fourlane Highway

हरियाणा में 135 किमी में बनेंगे आठ टोल प्लाजा

हरियाणा में 135 किलोमीटर में आठ और पंजाब में 260 किलोमीटर में 13 टोल प्लाजा बनेंगे. यह केएमपी से कटरा तक 670 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे होगा. यह एक्सप्रेसवे बहादुरगढ़- सोनीपत सीमा पर स्थित निलौठी गांव के पास केएमपी से शुरू होकर कटरा तक जाएगा. यह सोनीपत, रोहतक, गोहाना, जींद, करनाल होते हुए कैथल होते हुए खनौरी सीमा से पंजाब में प्रवेश करेगी. जिले में 28 किमी में एक्सप्रेसवे गुजरेगा.

शनिवार को रोहतक- सोनीपत मार्ग पर कंसाला के पास से गुजरने वाले इस एक्सप्रेसवे का 60 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अधिकांश जगहों पर मिट्टी भराई के बाद अंडरपास बॉक्स तैयार कर लिए गए हैं. कई सड़कें भी टुकड़ों में बनकर तैयार हैं.

कम समय और कम लागत में पहुंचेगा सामान

देश के उत्तरी भाग से खाद्यान्न, फल, सब्जियां और सूखे मेवे सहित आवश्यक वस्तुओं का परिवहन आसान हो जाएगा. वह भी कम समय और कम लागत में संभव होगा. औद्योगिक इकाइयों को भी विशेष लाभ मिलेगा क्योंकि यह एक नियंत्रित- पहुंच वाला राजमार्ग है. इसे उच्च गति वाले वाहनों के यातायात के लिए डिज़ाइन किया गया है.

152डी से बेहतर होगी यातायात सुविधाएं

केएमपी- कटरा एक्सप्रेसवे छह महीने पहले शुरू हुए इस्लामाबाद के गंगेड़ी से महेंद्रगढ़ के नारनौल बाईपास तक 227.02 किलोमीटर लंबे आर्थिक गलियारे से बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करेगा. इसे हाई स्पीड एक्सिस कंट्रोल्ड कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है. धीमी गति के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के चलते यहां हर पल मॉनिटरिंग होगी. हाईवे पर होने वाली हर गतिविधि को कंट्रोल रूम में प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि दुर्घटना या जरूरत पड़ने पर मौके पर ही पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.

केएमपी- कटरा एक्सप्रेसवे एक नियंत्रित राजमार्ग है. एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस इस एक्सप्रेसवे के हर किलोमीटर पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. इसका निर्माण हरियाणा के तहत मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा हनुमंत सांगवान, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, NHAI

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit