रोहतक | हरियाणा के रोहतक में रोडवेज विभाग द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गई है. इसके तहत बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों की प्रशंसा कर अन्य कर्मचारियों को भी ईमानदारी से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. जिसके तहत हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के डिपो प्रमुख दीपक हुड्डा को पहला सम्मान मिला है.
रैन बसेरा ड्यूटी के साथ संभाला
दीपक हुड्डा ने बताया कि उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए जीएम ने उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है. इससे बहुत खुश हूं. उन्होंने बताया कि सर्दी में रैन बसेरे में ड्यूटी लगा दी जाती थी, जहां उन्होंने रैन बसेरों में न सिर्फ ड्यूटी दी बल्कि समय पर अपने विभाग में ड्यूटी भी की. वह बिना किसी अवकाश के दोनों जगहों पर मौजूद थे. इसके साथ ही, निजी प्रयास से रैन बसेरा में आने वाले लोगों को रात का खाना भी उपलब्ध कराया गया.
राजस्व बढ़ाने के लिए निजी बसों का मुद्दा उठाया
रोडवेज का राजस्व बढ़ाने की दिशा में भी कदम उठाए. उन्होंने राजस्व को लेकर निजी बस संचालकों के खिलाफ मुद्दा उठाया. आम कर्मचारियों के विपरीत बिना किसी निजी स्वार्थ के पास धारक छात्रों की समस्याओं को उठाया. जीएम ने प्रशंसा पत्र में लिखा है कि दीपक हुड्डा ईमानदार, मजबूत कार्य नीति के हिमायती रहे हैं.
सामाजिक कार्यों में रहें आगे
दीपक हुड्डा समाज सेवा में भी अपना योगदान देते रहते हैं. वह 21 बार रक्तदान कर चुके हैं और रक्तदान शिविर भी लगा चुके हैं. ईमानदारी दिखाते हुए बस में मिले यात्रियों का सामान और पैसे वापस कर दिए.
जीएम ने भी की तारीफ
रोहतक के जीएम भारत भूषण ने कहा कि इस तरह की पहल पहली बार की गई है. उनके मन में आया कि अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए, इसलिए उन्होंने दीपक हुड्डा को प्रशस्ति पत्र दिया है. अब भविष्य में भी बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी इसी तरह प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे ताकि अन्य कर्मचारियों को भी इससे प्रेरणा मिले. इससे पहले भी विभाग द्वारा कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!