नई दिल्ली, Business Ideas | इन दिनों तेज धूप के कहीं- कहीं बारिश भी हो रही है. इसके साथ ही, देश में जल्द ही मानसून आने वाला है. कुछ ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें शुरू कर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. अगर आप भी अपना खुद का कुछ शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं छाता, रेनकोट, वाटरप्रूफ स्कूल बैग आदि के बिजनेस की. इस सीजन के लिए यह बिजनेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है आइए जानते हैं…
ये कुछ ऐसे उत्पाद हैं, जिनकी गांवों से लेकर शहरों तक भारी मांग है. साथ ही, छाता हमें धूप और बारिश से भी बचाता है. आज हम आपको छाता, रेनकोट के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. बरसात के मौसम में छाते की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.
वहीं, दूसरी ओर भारत में लोग भीषण गर्मी में भी छाते का इस्तेमाल करते हैं. बारिश के मौसम में छाता, पानी की बोतल, वाटरप्रूफ स्कूल बैग और रबर की मांग बढ़ जाती है. ऐसे में आप इस सीजन में इस तरह का बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
ऐसे शुरू करें ये बिजनेस
इस बिजनेस को केवल 5,000 रुपये के निवेश से शुरू किया जा सकता है. यह आप पर भी निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस को किस पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं. बारिश के मौसम में रेनकोट, छाते, मच्छरदानी, रबड़ के जूतों की मांग सबसे ज्यादा होती है. आप इन सामानों को थोक बाजार से खरीदकर स्थानीय बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आप इन वस्तुओं को सीधे मैन्युफैक्चरर्स से भी खरीद सकते हैं. अलग-अलग प्राइस रेंज के बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट बेचकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
इतना कमाया जा सकेगा मुनाफा
रेनकोट, मच्छरदानी जैसे सामान भी घर में बनाए जा सकते हैं. अगर आपको सिलाई का शौक है तो आप थोक बाजार से सामान खरीदकर घर पर ही तैयार कर सकती हैं. आप इन वस्तुओं को स्थानीय बाजार में बेचकर आसानी से 20- 25% लाभ कमा सकते हैं. यानी इस बिजनेस में आप महीने में 15,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.
यहां करें कच्चा माल प्राप्त
इस बिजनेस के लिए आप किसी भी बड़े शहर के होलसेल मार्केट से सामान खरीद सकते हैं. थोक बाजार से इन्हें खरीदने के बाद आप इन्हें अपने स्थानीय बाजार में खुदरा विक्रेताओं को बेच सकते हैं. आप यहां से छाता या रेनकोट बनाने का सामान भी खरीद सकते हैं. आप इन्हें घर पर बनाकर बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!