बड़ा हादसा: सवारियों से भरी बस नहर में गिरी, 30 लोग थे सवार

कैंथल । कैथल रोड पर स्थित सूर्य मंदिर के सामने 30 सवारियों से भरी बस का एक टायर फट गया. जिसकी वजह से बस नहर में जा गिरी. बस में सवार लोगों को इस वजह से हल्की चोटें आई है.

BUS ACCIDENT

 

बस का टायर फटने से नहर में गिरी बस

बता दें कि बस जुडला स्थित शराब की फैक्ट्री की है. यह बस कर्मचारियों को जुंडला से लेकर करनाल छोड़ने जा रही थी. जहां रास्ते में यह हादसा हो गया. हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने बस से घायलों को बाहर निकाला. तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. घायलों को तुरंत कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. रामनगर थाना प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि यह बस जुंडला सिर्फ शराब की फैक्ट्री की है. जो रोजाना कर्मचारियों को करनाल से लेकर जाती थी.

घायलों  को तुरंत कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती करवाया गया

उन्होंने बताया कि आज शाम को जब बस कर्मचारियों को जुंडला से करनाल छोड़ने के लिए आ रही थी, तो सूर्य मंदिर के सामने अचानक बस का टायर फट गया. जिसके कारण बस नियंत्रण से बाहर हो गई और नहर में जा गिरी. इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. बस में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं. मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया गया. जिसकी मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिस दौरान यह हादसा हुआ,  नहर में पानी नहीं था. नहर में निर्माण कार्य चल रहा था, अगर नहर में पानी होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit