नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा जेवर एयरपोर्ट के बीच दौड़ेगी हाई स्पीड मेट्रो, 70 किलोमीटर के इस रूट को 1 घंटे में पार करेगी मेट्रो

नई दिल्ली | राजधानी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगर आप मेट्रो के जरिए जाएंगे तो बेहद आसान होगा. आप को मेट्रो में किसी प्रकार की कोई न जाम की परेशानी आएगी और न गर्मी लगेगी. इस बीच खास बात है कि अब नोएडा एयरपोर्ट जाना भी उतना ही आसान होगा क्योंकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मेट्रो चलाने की तैयारी चल रही है.

Delhi Metro

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मेट्रो के जरिए जोड़ने के लिए कॉरिडोर तैयार होगा. इस पर एक्सप्रेस मेट्रो का संचालन होगा.

दोनों हवाई अड्डों के बीच चलेगी हाई- स्पीड मेट्रो

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार अब ग्रेटर नोएडा में बनने वाले जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हाई- स्पीड मेट्रो लिंक के निर्माण को गति देने की योजना बना रही है. अगले साल तक जेवर एयरपोर्ट शुरू होने से पहले इस कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

घट सकती है स्टेशनों की संख्या

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मेट्रो प्रोजेक्ट की तैयारी के सिलसिले में यूपी के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा की अध्यक्षता में 14 जून को लखनऊ में ही एक उच्च स्तरीय बैठक होने जा रही है. इसमें स्टेशनों की संख्या पर फैसला लिए जाने की संभावना है. पहले पूरे कॉरिडोर पर 11 स्टेशन बनाने की योजना थी.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नॉलेज पार्क II के बीच 7 स्टेशन और दूसरे सेक्शन में 4 स्टेशन बनाने की योजना है. सितंबर 2022 में पहले चरण की डीपीआर को मंजूरी दी गई थी. दूसरे चरण में 37 किमी लंबी मेट्रो लाइन ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क II को नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से जोड़ेगी.

अगले साल शुरु होगा जेवर एयरपोर्ट

जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य चल रहा है. एयरपोर्ट पर ट्रायल रन अगले साल की शुरुआत में शुरू होगा. जबकि कमर्शियल सेवाएं अक्टूबर 2024 से शुरू होने की संभावना है. एक अनुमान के मुताबिक, 1.2 करोड़ लोग यात्रा करेंगे. नोएडा एयरपोर्ट से हर साल हवाई यात्रा और ज्यादातर यात्री दिल्ली एनसीआर से आएंगे. इसलिए दिल्ली- NCR को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

70 किलोमीटर के इस रूट को 1 घंटे में पार करेगी मेट्रो

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक करीब 70 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो का संचालन होगा. मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि इस रूट के चालू होने के बाद 1 घंटे में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचा जा सकता है. इस मेट्रो रूट की लंबाई करीब 70 किलोमीटर होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit