ज्योतिष | ग्रहों के राशि परिवर्तन के लिहाज से जून का महीना काफी खास होने वाला है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. जहां कुछ राशि के जातकों को शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बुध देव राशि परिवर्तन कर चुके हैं. बुध देव ने मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर लिया है. बुध के इस राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
इन राशियों के स्वामी है बुध
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बुध युवराज ग्रह माने जाते हैं. साथ ही, यह कन्या और मिथुन राशि के स्वामी है. जिस भी जातक की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होता है, उनकी बुद्धि तेज होती है. साथ ही, उन्हें अपने जीवन में आर्थिक सफलताएं प्राप्त होती है. इसके विपरीत जो लोग बुध दोष से प्रभावित होते हैं उन्हें इन्ही क्षेत्रों में हानि का सामना करना पड़ता है. बुध देव को प्रसन्न करने के लिए जातको को बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से बुध दोष दूर हो जाता है.
इन राशि के जातकों के शुरू हुए अच्छे दिन
मेष राशि: बुध का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से धन लाभ हो सकता है. नई योजनाएं बनेगी, यह हफ्ता आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. अधिकारियों से संबंध बेहतर होंगे, कारोबार के लिहाज से भी समय आपके लिए अच्छा है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.
मिथुन राशि: किसी चिंता से मुक्ति मिल सकती है, आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव होगा. यात्रा पर जाने के भी योग बन रहे हैं, संचित धन में कमी आएगी. आप भू संपत्ति का सौदा कर सकते हैं. अधिकारियों के संबंध आपके साथ अच्छे रहेंगे, खरीद बिक्री से भी लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
धनु राशि: संपत्ति के व्यापार से इस राशि के जातकों को लाभ होगा. आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे, आपको निश्चित रूप से उसमें सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है. रोजमर्रा के काम फायदा देने वाले होंगे, आपको साझेदार से फायदा होगा. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का भी मौका मिलेगा, मान- सम्मान में वृद्धि होगी. आपको आर्थिक लाभ होने की आशा है, जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!