ये रहे कंप्यूटर साइंस के लिए दिल्ली के 10 बेस्ट इंस्टीट्यूशन, यहां पढ़ने के बाद तुरंत मिलेगा प्लेसमेंट

नई दिल्ली | अभी हाल ही में देश के सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आया है. ऐसे में 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थी अब कॉलेज में जाएंगे. सब छात्र अपनी पसंद के अनुसार अपने- अपने Course का चुनाव कर रहे हैं. हर कोई अपने लिए ऐसा कोर्स देख रहा है जिसमें उसे रूचि हो और वह उसे आगे जाकर एक अच्छी जॉब दिला सके.

College Girls

ऐसे में अगर आप कंप्यूटर साइंस बीटेक (CSE BTECH) की पढ़ाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ अच्छी यूनिवर्सिटी के बारे में बता रहें हैं जिनमें दाखिला लेकर आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैं. इन कॉलेजों से पढ़ाई करने वाले छात्रों को अच्छी सैलरी पैकेज के साथ बढ़िया जॉब मिलती है. आइए आपको दिल्ली एनसीआर के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में जानकारी देते हैं.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया​​

अगर आप बीटेक करने में रुचि रखते हैं तो देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक कर सकते हैं. यहां पर छात्रों को जेईई मेन में प्राप्त अंको के आधार पर एडमिशन मिलता है. यूनिवर्सिटी की ओर से विभिन्न ट्रेड में बीटेक कराया जाता है. यहां पर एक साल की फीस 20 हजार रुपए से भी कम है. ऐसे में यह आपके लिए भी काफी किफायती साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट​​

बता दे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी से भी आप कम्प्यूटर साइंस में बीटेक या फिर बीई कर सकते हैं. यहां पर एक साल के लिए आपको 1 लाख 71 हजार रुपए फीस देनी होगी. यहाँ से पढ़ाई के बाद छात्रों को आसानी से प्लेसमेंट मिल जाती है. अगर आप इस बारे में और जानना चाहते है तो ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते है.

IIT Delhi

कम्प्यूटर साइंस से बीटेक के लिए IIT दिल्ली बेहतरीन विकल्प है. यहाँ पर एडमिशन लेने के लिए JEE एडवांस्ड की परीक्षा में अच्छी रैंक लाना अनिवार्य है क्योंकि अच्छी रैंक लाने वाले अभ्यर्थियों को ही आईआईटी दिल्ली में प्रवेश मिलता है.

AMITY यूनिवर्सिटी, नोएडा​​

कम्प्यूटर साइंस से बीटेक करने के लिए आप AMITY में भी एडमिशन ले सकते हैं. यहां से पढ़ाई करने वालों छात्रों का प्लेसमेंट अच्छी जगह होता है. हालांकि, यहां की फीस ज्यादा है. छात्रों को एक साल के लिए 3 लाख 10 हजार रुपए फीस चुकानी होती है. इस यूनिवर्सिटी में आपका एडमिशन जेईई मेन के स्कोर के आधार पर होता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी​​

छात्र गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से भी विभिन्न ट्रेड से बीटेक की जा सकती है. कम्प्यूटर साइंस से बीटेक करने के लिए यहां पर दाखिला लिया जा सकता है. यहां पर एक साल की फीस 1 लाख 32 हजार रुपए है.

जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी​​

बता दे जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से भी बीटेक कम्प्यूटर साइंस कर सकते है. यहां पर एक साल की फीस के रूप में आपको 1 लाख से कुछ ज्यादा पैसे देने होंगे. अगर छात्र विभिन्न ट्रेड और फीस के बारे में जानना चाहते है तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है.

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी​​

यह यूनिवर्सिटी दिल्ली सरकार की तरफ से संचालित की जाती है. यहाँ से भी आप कम्प्यूटर साइंस में बीटेक कर सकते है. इस यूनिवर्सिटी की  फीस 2 लाख 19 हजार है. छात्र इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गुरुग्राम​​

बता दे स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गुरुग्राम कम्प्यूटर साइंस से बीटेक के लिए उत्तम माना जाता है. यहां से बीटेक कर सकते है और आपको काफ़ी अच्छी सैलरी पैकेज वाली जॉब मिलेगी. यहां की एक साल की फीस 2 लाख 68 हजार रुपए है. इस यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप बीटेक की सीटों और अन्य विवरण के बारे में जान सकते हैं.

जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी​​

इस विश्वविद्यालय से भी कम्प्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई की जा सकती है. यहां पर एक वर्ष के लिए आपको 2 लाख 41 हजार रुपए देने होंगे. यहां से पढ़ाई करने वाले छात्रों को सरलता से प्लेसमेंट मिल जाता है. यहां पर छात्रों का एडमिशन जेईई मेन के स्कोर के आधार पर होता है.

इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी​​

इस विश्वविद्यालय से बीटेक करने वाले छात्रों को नौकरी आसानी से मिल जाती है. यहां पर एक साल की पढ़ाई की फीस 4 लाख से अधिक है. हालांकि, जों छात्र आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते है उन्हें स्कॉलरशिप भी दी जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit