नई दिल्ली । 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में हुए उपद्रव को निशाना बनाकर कुछ शरारती तत्व यह अफवाह फैला रहे हैं कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए इस प्रकार के बवाल और उपद्रव से किसान नाराज हो गए हैं. इसलिए सभी किसान वापस अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. अब किसान आंदोलन समाप्त हो चुका है. शरारती तत्व इस प्रकार की अफवाहों को इसलिए फैला रहे हैं ताकि जो लोग किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंच रहे हैं वह भी समर्थन के लिए ना पहुंचे.
आंदोलन नहीं हुआ समाप्त, अफवाहों के बहकावे में आने से बचें
सभी लोगों को इस अफवाह से सचेत करने के लिए गुरनाम सिंह चढूनी ने ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी साझा की है. उन्होंने सभी लोगों से कहा है कि कोई किसान आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है. यह सब अफवाह फैलाई जा रही है. कोई आंदोलन खत्म नहीं हुआ है. जब तक तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांगों को भारत सरकार मान नहीं लेती, तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे. आंदोलन यूं ही चलता रहेगा. अफवाहों के बहकावे में ना आए. आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!