नहर में कार गिरने से दो युवक डूबे, विदेश जाने के लिए दिल्ली एंबेसी में देने गए थे इंटरव्यू

पानीपत । दिल्ली पैरलल नहर एक बार फिर बड़े हादसे का कारण बनी है. हादसा भी उसी जगह पर हुआ है जहां पहले भी कई लोग जान गवा चुके हैं. बता दें कि नारायणा गांव के पास एक कार नहर में जा गिरी. कार में सवार दो युवक  नहर में डूब गए. पुलिस द्वारा कार तो क्रेन से निकाल ली गई. लेकिन अभी तक युवकों का पता नहीं चला.

Nahar

दोनों दोस्त इंटरव्यू देकर वापस आ रहे थे

बता दे कि दोनों युवक दिल्ली से इंटरव्यू देकर वापस आ रहे थे. रास्ते में नारायणा के पास दिल्ली पैरलल नहर निकल रही है. इस जगह के पास पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. दो दोस्त 21 वर्ष के जतिन और 22 वर्ष के नीरज दिल्ली में इंटरव्यू देने गए थे. दोनों कार के अंदर नहीं मिले. दोनों युवकों की नहर में तलाश की जा रही है. अभी तक युवकों का कोई पता नहीं चला.

अभी तक दोनों की तलाश जारी है

पानीपत के विकास नगर वासी जतिन के पिता सुरेंद्र ने बताया कि उसका बेटा जतिन टीडीआई सिटी निवासी अपने साथी नीरज के साथ दिल्ली एबेसी में इंटरव्यू देने के लिए गया था. दोनों आपस में काफी अच्छे दोस्त थे. 12वीं के बाद वे  विदेश में पढ़ाई करना चाहते थे. जब वह इंटरव्यू देकर वापस आ रहे थे तो रास्ते में यह हादसा हो गया. वही नीरज के पिता मुल्तान सिंह ने उन्हें सूचना दी. रात 9:00 बजे वे मौके पर पहुंचे अंधेरे के कारण कुछ पता नहीं चला. सुबह 6:00 बजे से ही पुलिस तलाश में लगी हुई है. जतिन इकलौता था. वही नीरज के पिता मुल्तान सिंह ने बताया कि नीरज दो भाइयों में बड़ा था. दोनों की अभी तक कोई भी खबर नहीं मिल पाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit