हरियाणा में BJP-JJP में नहीं थम रही तकरार, डिप्टी सीएम चौटाला ने गठबंधन पर दिया ये बड़ा बयान

झज्जर | हरियाणा में भाजपा- जजपा गठबंधन के नेताओं के बीच जारी खींचतान खत्म नहीं हो रही है. झज्जर पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव को जवाब दिया कि किसी ने किसी का उपकार नहीं किया है. गठबंधन से पहले दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर चर्चा के बाद सहमति बनी थी, उसके बाद ही गठबंधन पर मुहर लगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

FotoJet 3

झज्जर के गांव दुजाना में पहुंचे थे चौटाला

दुष्यंत चौटाला सभा को संबोधित करने के लिए बेरी विधानसभा क्षेत्र के दुजाना गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जब सरकार से कहा कि किसान, जवान, पहलवान और कर्मचारी सरकार के खिलाफ हैं तो दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की तरह हमारी सरकार ने निजी क्षेत्र के कर्मचारियों पर न तो लाठीचार्ज किया और न ही किसी शिक्षक पर गोली चलाई.

यह भी पढ़े -  Jhajjar Court Jobs: डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज झज्जर में आई चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

सरकार की नीतियों को सराहा

डिप्टी सीएम ने सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं ने समूह बनाकर रोजगार के अवसर पैदा किए हैं, जो सराहनीय है. चौटाला ने 2024 के चुनाव की तैयारियों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी 10 लोकसभा सीटों पर संगठन का काम पूरा कर लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

उन्होंने बताया कि जुलाई माह से जजपा लोकसभावार चुनाव शुरू करने जा रही है जिसकी कमान पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के हाथ में होगी. शुक्रवार को ही डिप्टी सीएम ने गांव जहांगीरपुर में विकास कार्यों का शिलान्यास किया. यहां उन्होंने 121 करोड़ रुपये की लागत से जिले की सड़कों को जल्द दुरुस्त करने का दावा किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit