चंडीगढ़ | आपने शायद ही कभी ऐसी दुकान देखी होगी जहां जूते, कपड़े, किताबें, क्रॉकरी और यहां तक कि फर्नीचर तक का सारा सामान सिर्फ एक रुपये में मिल जाता हो. बिल्कुल सही पढ़ा, चंडीगढ़ में एक ऐसी दुकान खुल गई है जहां एक रुपए में ये सब चीजें मिल जाती हैं. प्रत्येक वस्तु की कीमत केवल 1 रुपये ही है.
किताबें, क्रॉकरी और भी बहुत कुछ 1 रुपए में उपलब्ध
दरअसल, चंडीगढ़ नगर निगम ने ऐसे स्टोर खोले हैं जहा पर यह सुविधा उपलब्ध है. पहला स्टोर विकास नगर के कम्युनिटी सेंटर और मलोया के कम्युनिटी सेंटर में खोला गया है. इन दोनों दुकानों पर लोगों का दान किया हुआ सामान जरूरतमंदों को मात्र 1 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है. पहले शहर के सभी 35 वार्डों में ‘रिड्यूस रियूज रीसायकल’ स्टोर खोलकर लोगों से यह सामान एकत्र किया गया और फिर एकत्र किए गए सामान से बेहतर क्वालिटी का सामान अब एक रुपये में बेचा जा रहा है.
दुकानों पर लगी रहती है भीड़
आपको हैरानी होगी कि इन दोनों सामुदायिक केंद्रों में इस सामान को लेने के लिए सुबह से ही भीड़ लगी रहती है. यहां सभी वर्गों के लिए अलग- अलग सेक्शन बनाए गए हैं. जैसे- कपड़ों में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए अलग- अलग सेक्शन बनाए गए हैं. इसके अलावा, बच्चों के लिए टॉय क्रॉकरी का अलग सेक्शन बनाया गया है. जूतों के लिए अलग सेक्शन और किताबों के लिए अलग रैक भी है. किताबों की दुकानों में साहित्यिक कहानी की किताबें, स्टेशनरी और भी बहुत कुछ उपलब्ध है.
सेक्टर 17 में पांच स्टोर खुले
अब नगर निगम ने लोगों के रुझान को ध्यान में रखते हुए सेक्टर 17 प्लाजा में नियमित रूप से 5 रियूज रियूज रिसाइकल स्टोर खोले हैं. इन सभी दुकानों पर शहर के लोग अपने घरों से ऐसा सामान दे सकते हैं, जो उनके किसी काम का नहीं रह गया है. इन दुकानों पर जमा होने वाले सामान की गुणवत्ता और उसकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए छंटाई कर एक रुपये की दुकान पर उपलब्ध कराया जा रहा है. शुक्रवार को इन दोनों स्टोर का उद्घाटन मेयर अनूप गुप्ता करने जा रहे हैं. साथ ही, उद्घाटन के लिए कमिश्नर आनंदिता मित्रा विकासनगर भी पहुंचने वाली हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!