गैजेट डेस्क, Best 1.5 Ton Inverter AC | भारत में गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. गर्मी की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. गर्मी के मौसम में आराम पाने के लिए अधिकतर लोग एयर कंडीशनर को बेहतर विकल्प मानते हैं. यदि आप भी इन दिनों नया एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. वैसे तो भारत में बहुत सारी कंपनियों के एयर कंडीशनर मौजूद है. इनमें विंडो AC और स्प्लिट एसी दोनों ही शामिल है. आपको अपनी जरूरत के हिसाब से डिसाइड करना होता है कि आपको कौन से ऐसी की आवश्यकता है और कौन सी कंपनी का एसी आपके लिए बेहतरीन रहेगा.
इन कंपनियों के AC की रहती है काफी डिमांड
इनवर्टर एसी तकनीक पर संचालित होने वाला एयर कंडीशनर नॉन इनवर्टर एसी के मुकाबले में ज्यादा बेहतर विकल्प माना जाता है और यह बिजली की भी कम खपत करता है. इस प्रकार का AC शोर भी बहुत कम करते हैं. भारत में एलजी, पैनासोनिक, वोल्टास, ब्लू स्टार आदि कंपनियों के इनवर्टर एसी मौजूद है, लेकिन हम आपको आज कुछ चुनिंदा कंपनियों के एसी के बारे में भी जानकारी देंगे, जिन्हें यूजर्स काफी पसंद करते हैं.
Panasonic 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC
7 इन वन कन्वर्टिबल मोड, 4 वे सेविंग और PM 0.1 एयर पोलूशन फिल्टर वाला यह पैनासोनिक स्प्लिट एसी सबसे ज्यादा रेटिंग वाले एयर कंडीशनर में से एक है. यदि आप भी 50 हजार रूपये तक के बजट का एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यूजर्स ने इसको 5 में से 4.3 स्टार की दमदार रेटिंग दी है. यह 1.5 टन एसी 180 वर्ग फुट वाले कमरे के लिए काफी बढ़िया है. एयर कंडीशनर की कीमत 44,990 रूपये है. 52 डिग्री तक के टेंपरेचर के लिए भी इसे काफी अच्छा माना जाता है.
LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC
5 स्टार की पावर रेटिंग वाले इस एलजी इनवर्टर एसी को यूजर्स की तरफ से 4.2 स्टार रेटिंग दी गई है. यह AC 52 डिग्री तक की गर्मी सहन कर सकता है. 1.5 टन एसी का इस्तेमाल 180 वर्ग फुट के साइज वाले कमरे में किया जा सकता है, यह फाइव स्टार एसी सुपर कन्वर्टिबल सिक्स इन वन कूलिंग मोड, एचडी फील्डर और एंटीवायरल प्रोटेक्शन के साथ आता है. एलजी के इस एसी की कीमत 45,490 रूपये है.
Voltas 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC
1.5 टन इनवर्टर एसी की बात की जाए और फाइव स्टार की पावर रेटिंग में वोल्टास AC का जिक्र ना हो, यह तो हो ही नहीं सकता. यह 5 स्टार एसी 150 वर्ग फुट के साइज वाले कमरे के लिए काफी बढ़िया है. यह 52 डिग्री तक के तापमान में रूम को ठंडा कर सकता है. इसकी कीमत भी 40 हजार रूपये से कम है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!