बहादुरगढ़ । हरियाणा के पहलवान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. बहादुरगढ़ के 6 पहलवानों ने एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में जगह बनाई है. अब ये खिलाड़ी जॉर्डन में होने वाली अंडर 15 और जूनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन चयनित पहलवानों की खास बात यह है कि सभी पहलवान एक ही जिले और एक ही अकादमी से हैं.
इन पहलवानों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
बहादुरगढ़ के हिंद केसरी सोनू पहलवान अखाड़ा के पहलवानों ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अखाड़े के 6 पहलवानों ने एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में जगह बनाई है. अब ये पहलवान जॉर्डन में होने वाली अंडर 15 और जूनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. अखाड़ा की पहलवान दीक्षा का अंडर-15 एशिया कुश्ती प्रतियोगिता में 33 किलोग्राम भार वर्ग में चयन हुआ है. वहीं 52 किग्रा भार वर्ग में फ्री स्टाइल में निशांत व ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में योगेश का चयन हुआ है.
ये पहलवान इस खेल में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
रजत रुहाल का चयन जूनियर एशिया कुश्ती के 125 किग्रा फ्रीस्टाइल भार वर्ग में हुआ है. जबकि 60 किलोग्राम ग्रीको रोमन कुश्ती में सुमित दलाल और 67 किलोग्राम वर्ग में उमेश का चयन जूनियर एशिया कुश्ती और जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हुआ है. बता दें कि आज दो पहलवान सब जूनियर एशिया कुश्ती प्रतियोगिता में खेलने के लिए किर्गिस्तान भी रवाना हो गए हैं. तुषार और रोहित सब जूनियर एशिया कुश्ती में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
10 पहलवान चुने गए
पहलवानों के कोच सुधीर का कहना है कि वर्ष 2023 में हिंद केसरी सोनू पहलवान अखाड़ा से 10 पहलवानों का चयन अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के लिए किया गया है. उम्मीद है कि जूनियर एशिया और जूनियर विश्व कुश्ती के पहलवान भी देश के लिए स्वर्ण पदक जीतेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!