हरियाणा में जल्द ही एक पश्चिम विश्वोभ होगा सक्रिय, कई जिलों में पारा 40 के पार; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | मौजूदा समय में हरियाणा में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि लोगों ने घर से निकलना पर बाहर कर दिया है क्योंकि लू चलने के कारण गर्मी का खूब एहसास हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने अब राहत की खबर दी है. मौसम विभाग ने अपने नए पूर्वानुमान में बताया है कि आने वाले दिनों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे तापमान में भी गिरावट होगी और गर्मी से भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

badal cloud

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया है कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 14 जून तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान एक पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 14 जून तक राज्य के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं- कहीं हवाएं चलने तथा गरज- चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होगी लेकिन दक्षिणी हरियाणा में बीच बीच में आंशिक बादल व गर्म मौसम सम्भावित है. 15 व 16 जून को भी मौसम खुश्क तथा तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की आशंका है.

कई जिलों में पारा 40 के पार

हरियाणा में इस वक्त कई जिलों में पारा 40 के पास चला गया है. ऐसे में लोग इस वक्त मौसम में बदलाव अवश्य चाहते हैं. मौसम में फिलहाल अभी कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. मानसून की गतिविधियां भी जून महीने के अंत में आरंभ होने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit