फतेहाबाद से कटरा के लिए सीधी बस सेवा शुरू, यहाँ देखे शेड्यूल व रूट मैप

फतेहबाद | रोडवेज कोरोना महामारी के बाद से बंद पड़ी फतेहाबाद-कटरा बस सेवा फिर शुरू करेगा. यह बस शहर के हिसार रोड स्थित नए बस स्टैंड से रोजाना सुबह 6:50 बजे रवाना हो होगी तथा वाया हिसार होते हुए टोहाना पहुंचेगी. इसके बाद पंजाब से होते हुए या बस कटरा जाएगी.

Haryana Roadways

यह बस सेवा शुरु होने से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी, क्योंकि हिसार से कटरा की बस नहीं जाती है, इसलिए फतेहाबाद रोडवेज में इस बस को वाया हिसार होकर चलाने का निर्णय लिया है. इसी प्रकार रोडवेज ने लंबे समय से बंद चल रहे फतेहाबाद-नोहर बस रूट पर भी बीते दिन सेवा शुरू कर दी है. अब रोजाना सुबह 10:03 बजे पर तथा 11:33 बजे पर फतेहबाद से नोहर के लिए बस चल रही है. जो वाया, भट्टू तथा चोपटा होते हुए नोहर जाती है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

राजस्थान रोडवेज से परमिट की परमिशन अप्लाई की

बता दें कि इस रूट पर पहले प्राइवेट बसें चलती थीं, लेकिन लंबे समय से इस रूट पर प्राइवेट बसें बंद थी. जिसके चलते रोडवेज इस रूट पर फिर से बस सेवा शुरु की है. इसके अलावा फतेहाबाद-नोहर रूट पर एक और टाइम शुरू करने के लिए भी रोडवेज ने राजस्थान रोडवेज से परमिट की परमिशन अप्लाई की है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

43 परिचालक कम, चालकों की अतिरिक्त ड्यूटियां

रोडवेज को पिछले दिनों कुछ नई बसें मिलने के बाद जिले में अब 200 रोडवेज बसें हो गई है, लेकिन चालक तथा परिचालकों की कमी के चलते अभी भी रोडवेज को कुछ दिक्कतें आ रही है. रोडवेज के पास इस समय 230 परिचालक है जबकि होने चाहिए 273 यानी 43 की कमी है. इसी प्रकार कागजों में 270 चालक है जो हिसाब से पूरे है लेकिन 20 अधिक परिचालक ट्रेनिंग स्कूल, अड्डा पर्ची, फ्लाइंग, क्रेन या टैंकर पर ड्यूटी कर रहे हैं. जिसके चलते चालकों की भी कमी बनी हुई है. जिससे कई रूटों पर फेरे प्रभावित होते हैं हालांकि ओवरटाइम शुरू होने से व्यवस्था में काफी सुधार आया है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

कटरा जाने वाली बस का टाइमटेबल

शहर जाना आना
फतेहबाद सुबह 6:50 बजे
हिसार सुबह 08:04 बजे रात्रि 8:00 बजे
टोहाना सुबर 10:20 बजे शाम 5:40 बजे
लुधियाना दोपहर 2:50 बजे दोपहर 12:47 बजे
जालंधर शाम 04:35 बजे सुबह 10:25 बजे
जम्मू रात्रि 9:25 बजे सुबह 05:10 बजे
कटरा रात्रि 10:30 बजे सुबह 4 बजे
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit