गुरुग्राम के नए मेट्रो रूट पर बनेंगे 27 स्मार्ट मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल से लेकर कई तरह की सुविधा होगी उपलब्ध

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम स्थित हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक नए मेट्रो रूट पर 27 आधुनिक स्टेशन बनेंगे. हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HMRTC) ने इस पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. मेट्रो स्टेशन में मॉल, फूड कोर्ट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी खोले जाएंगे, जिससे यात्री यहां यात्रा करने के साथ खरीदारी भी कर सकेंगे.

Delhi Metro

इस परियोजना के लिए एचएमआरटीसी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही कंपनी को मेट्रो का रूट और स्टेशन डिजाइन करने का काम अलॉट कर दिया जाएगा. बता दें कि 7 जून को केंद्रीय कैबिनेट ने 28.50 किलोमीटर लंबे इस रूट को मंजूरी दी थी.

स्टेशन और रूट के डिजाइन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू

स्टेशन और रूट को डिजाइन करने वाली कंपनी एचएमआरटीसी ने स्टेशन और रूट डिजाइन करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है. जल्द ही कंपनी का चयन कर काम आवंटित कर दिया जाएगा. कंपनी मेट्रो रूट के 27 स्टेशनों और एक डिपो का रूट भी डिजाइन करेगी. इसके लिए एचएमआरटीसी की ओर से कंपनी को आधुनिक मेट्रो स्टेशन और रूट डिजाइन करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें स्टेशन, मॉल की तरफ कंपनियों के आउटलेट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में फूड कोर्ट की सुविधा भी होगी.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम के इन इलाकों पर चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, मंत्री ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम

लिफ्ट और एक्सेलरेटर के लिए 135.47 करोड़ रुपये का बजट

मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध होगी. लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा. यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए हर मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट, एक्सेलरेटर, शिकायत केंद्र, हेल्प डेस्क, टिकट मशीन के साथ ही व्हील चेयर भी होगी. एचएमआरटीसी ने स्टेशन पर लिफ्ट और एक्सेलरेटर के लिए 135.47 करोड़ रुपये का अलग से बजट रखा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

हर स्टेशन पर होगी पार्किंग की सुविधा

जिस स्थान पर 27 मेट्रो स्टेशन बनेंगे वहां पार्किंग की सुविधा मिल सकती है या नहीं, इसका भी अध्ययन किया जाएगा. इसके बाद रिपोर्ट साझा की जाएगी. ऐसे में पुराने गुरुग्राम में बनने वाले मेट्रो स्टेशन के आसपास पार्किंग की जगह ढूंढ़ना काफी मुश्किल होगा. हालांकि, एचएमआरटीसी की कोशिश होगी कि हर स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा मुहैया कराई जाए.

जुलाई से शुरू होगा सिविल वर्क

जुलाई से रूट पर सिविल वर्क शुरू कर दिया जाएगा. एचएमआरटीसी ने तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि 31 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी और मेट्रो रूट की समीक्षा करते हुए सिविल वर्क शुरू करने को कहा था. रूट की जानकारी जुटाने के लिए जियो सर्वे को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम के इन इलाकों पर चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, मंत्री ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम

लोगों को मिलेगा रोजगार

करण सिंह (डायरेक्टर एचएमआरटीसी) ने कहा कि मेट्रो स्टेशन पैसेंजर फ्रेंडली होंगे और यहां हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा. जल्द ही कंपनी को स्टेशन और रूट डिजाइन करने का काम अलॉट कर दिया जाएगा. मेट्रो से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा. सुरक्षित परिवहन सुविधा से शहर में प्रदूषण का स्तर भी कम होगा. इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit