चंडीगढ़ | हरियाणा में सोमवार इस सीजन की सबसे गर्म रात रही. रात का तापमान 30 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, मंगलवार को दिन का तापमान 42 डिग्री था. उमस ने भी परेशानी बढ़ा दी. मानसून विभाग के अनुसार, 16 जून से मानसून से राहत मिलने की संभावना है. इससे दिन के तापमान में 6 से 7 डिग्री की गिरावट आ सकती है. बूंदाबांदी और हल्की बारिश भी हो सकती है.
गर्म हुई रातें
अब दिन के साथ- साथ रात भी काफी गर्म हो गई है. पश्चिमी-दक्षिणी हवाओं के साथ अरब सागर से नमी भी आने लगी है. इस कारण उमस भी परेशान करने लगी है. मंगलवार को आसमान साफ रहा. दिनभर 10 से 12 किमी की रफ्तार से हवा चलती रही. पानीपत में अधिकतम तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इस वजह से दिन में हाईवे से लेकर बाजारों व कॉलोनियों तक दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा.
हाइवे पर इक्का दुपहिया वाहन ही नजर आ रहे थे. वरिष्ठ जन विशेषज्ञ डॉ. डीपी दुबे के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन इससे तापमान में गिरावट नहीं आएगी.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार से बादल छा सकते हैं. इससे हवाओं की दिशा में बदलाव भी संभव है. इससे दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है. रात के तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट संभव है. इस दौरान प्री- मानसून बारिश भी हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने अपने नए पूर्वानुमान में बताया है कि आने वाले दिनों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे तापमान में भी गिरावट होगी और गर्मी से भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने बताया है कि 14 जून तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान एक पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 14 जून तक बूंदाबांदी हो सकती है.15 व 16 जून को मौसम खुश्क तथा तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की आशंका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!