ज्योतिष | शनि को न्याय फल दाता और कर्म फल दाता कहा जाता है. शनि व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. ग्रहों की चाल के हिसाब से मानव जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है. शनिदेव 17 जून को वक्री होने जा रहे हैं यानी कि अब वह उल्टी चाल चलेंगे. वह 17 अक्टूबर तक इसी अवस्था में रहेंगे. उनके वक्री होते ही दो बेहद ही शुभ राजयोगो का निर्माण होगा जो कुछ राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
शनि के वक्री होने से बनेंगे दो राजयोग
17 जून को शनि वक्री हो जाएंगे. शनि के वक्री होते ही 2 शुभ राजयोग बन रहे हैं. इनमें से पहला राजयोग 11 सितंबर को बनेगा. उस दिन शनि, गुरु और राहु एक ही राशि में मौजूद होंगे और उनकी युति बनेगी. वहीं, दूसरा राजयोग 26 सितंबर 2023 को बनेगा. उस दिन मंगल, शनि और राहु की युति बनेगी. ऐसे में चार राशि के जातकों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा.
इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे शनि
मेष राशि: शनि की वक्री चाल की वजह से इस राशि के जातकों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में भी प्रमोशन के योग बन रहे हैं. बिजनेस में नए सौदे हासिल करेंगे, जॉब चेंज करने की सोच रहे लोगों को दूसरी कंपनियों से ऑफर लेटर भी मिल सकते हैं.
वृषभ राशि: शनि की वक्री चाल से दो शुभ राजयोग इस राशि के जातकों के लिए आमदनी के नए स्त्रोत खोलेंगे. जीवन साथी के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे. आपका पारिवारिक जीवन भी काफी अच्छा रहने वाला है, आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी.
मिथुन राशि: शनि की वक्री चाल की वजह से इस राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, नौकरी व कारोबार में नए अवसर मिल सकते हैं. अचानक कहीं से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिलेगा.
सिंह राशि: इस राशि के जातक जल्द ही कोई दुकान या नया मकान खरीद सकते हैं. आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा, हर कार्य में सफलता मिलेगी. आपकी आर्थिक स्थिति काफी बढ़िया होगी, इनकम के स्त्रोत भी बढ़ेंगे. नौकरी पेशा करने वाले लोगों को इंक्रीमेंट मिल सकता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!