ज्योतिष | 2 दिन बाद शनि देव कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के वक्री और मार्गी को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहों के वक्री व मार्गी होने का सभी 12 राशि के जातकों पर प्रभाव देखने को मिलता है, जहां कुछ राशि के जातकों को शुभ फल प्राप्त होते हैं तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हें साल 2023 के अंत तक सावधान रहने की आवश्यकता है.
इन राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां
तुला राशि: इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास में कमी आएगी. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, संचित धन में कमी हो सकती है. वस्तुओं पर खर्च बढ़ेगा, परिश्रम की अधिकता रहेगी. खर्चों में वृद्धि होगी, शांत रहे.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के मन में निराशा एवं असंतोष के भाव उत्पन्न हो सकते हैं, आत्मविश्वास में कमी आएगी. खर्चों में वृद्धि होगी, वाहन के रखरखाव पर भी खर्च बढ़ेंगे. अफसरों से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है, नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं.
मकर राशि: इस राशि के जातकों की वाणी में कठोरता के भाव रहेंगे, बातचीत में थोड़ा संयम बनाकर रखें. वस्त्र आदि के प्रति रुझान बढ़ेगा. स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. अतिरिक्त क्रोध करने से बचें, संयम से काम ले.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास में कमी आएगी परंतु आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. खान- पान के प्रति आपको सचेत रहने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य में गड़बड़ी हो सकती है, इच्छा के विरुद्ध कार्य क्षेत्र में वृद्धि संभव है. बातचीत में संयम रखें, खर्चों में वृद्धि होगी. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!