चंडीगढ़ | चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biporjoy) का असर सिर्फ हरियाणा के दक्षिणी हिस्से के जिलों में ही देखा जा सकेगा. इसका असर आज से 19 जून तक सबसे ज्यादा दिखाई देगा. इस दिन चंडीगढ़ मौसम विभाग ने दक्षिण हरियाणा के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ और द्विप्रजोय चक्रवात के सक्रिय होने से राज्य में बारिश और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है. बिपरजॉय का ज्यादा असर दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद में देखने को मिलेगा.
पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग चंडीगढ़ के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले कई दिनों तक हरियाणा के मौसम में बदलाव होगा. 18 और 19 जून तक राज्य में कई जगहों पर बारिश की प्रबल संभावना है. हरियाणा में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे मौसम में बदलाव होगा.
राजस्थान के रास्ते आएगा चक्रवात
मनमोहन सिंह ने बताया कि बिपरजॉय चक्रवात सबसे पहले गुजरात से टकराएगा. जिसके बाद राजस्थान के रास्ते होते हुए दक्षिण हरियाणा पहुंचेगा. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, चक्रवात के कारण राज्य में ज्यादा प्रभाव की संभावना नहीं है लेकिन इसका असर 18 और 19 जून तक स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा. बता दें कि चक्रवात समुद्र में बहुत भयंकर होते हैं लेकिन जमीन से टकराने के बाद धीरे- धीरे कमजोर पड़ जाते हैं.
चक्रवात बिपरजॉय भी हरियाणा पहुंचत- पहुंचते कमजोर हो जाएगा लेकिन कभी- कभी ऐसा देखा गया है कि चक्रवातों का प्रभाव बढ़ भी सकता है इसलिए एहतियात के तौर पर मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!