हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान; यहां पढ़ें शेड्यूल

चंडीगढ़ | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों को लेकर बड़ी खबर है. पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 9 जुलाई को होंगे. हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने कुल 1,983 पदों पर होने वाले चुनाव को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन पदों पर उपचुनाव होना है उनमें पंच 1958, सरपंच 18, प्रखंड समिति 5 और जिला परिषद के 2 पद शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

Chunav

ये है पूरा शेड्यूल

इन उपचुनावों की जानकारी संबंधित जिलों के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी 15 जून को प्रकाशित करेंगे. 21 से 26 जून तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे जबकि 27 जून को दस्तावेजों की जांच की जायेगी. 28 को नामांकन वापस लिये जा सकेंगे. नौ जुलाई को होने वाले चुनाव सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होंगे. उपचुनाव उन पदों पर हो रहे हैं, जहां या तो आवेदन नहीं आया है या किसी के इस्तीफे के बाद पद खाली हो गए हैं. नवंबर 2022 में हरियाणा में पंचायती राज चुनाव हुए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit