33 अंगुलियों के साथ पैदा हुई बच्‍ची को देखते ही डॉक्‍टर हुए हैरान, सोशल मीडिया पर तस्‍वीर वायरल

अलवर । भिवाड़ी कस्बे के निजी अस्पताल में पैदा हुई एक लड़की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बच्ची  पैदा होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. बता दे कि पैदा हुई इस नवजात बच्ची को 33 उंगलियों है. इतनी ज्यादा उंगलियां होने के कारण नवजात बच्ची चर्चा का विषय बन गई है.

33 FINGER CHILD

33 उंगलियों के साथ पैदा हुई बच्ची सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का विषय

बच्ची की तस्वीरें इन दिनों व्हाट्सएप या फेसबुक पर काफी वायरल हो रही है. नवजात बच्ची की 33 उंगलियों को देख कर उसके परिजनों के साथ साथ अस्पताल कर्मचारी भी हैरान रह गए. फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. भिवाड़ी के अस्पताल के संचालक डॉ राजेश यादव ने बताया कि उनके यहां बुधवार को एक महिला की डिलीवरी हुई थी.

महिला ने जिस बच्चे को जन्म दिया उसको देखकर पूरी टीम आश्चर्यचकित हो गई. इसके अतिरिक्त एक हाथ में छह, तो दूसरे हाथ में 7 उंगलियां है. इस तरह बच्ची की कुल मिलाकर 33 उंगलियां है. वहीं अस्पताल के डॉ  बताया कि हजारों में एक आधे बच्चों मे उंगलियां अधिक होने की दिक्कत होती है,  लेकिन इस बच्ची की उंगलियां तो बहुत ज्यादा है. हालांकि यह परेशान होने वाली दिक्कत नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit