चंडीगढ़ | कृषकों और पशुपालकों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा समय- समय पर तरह- तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाओं के माध्यम से सरकार किसानों को खेती के साथ- साथ पशुपालन करने के लिए भी प्रोत्साहित करती है ताकि किसान दोगुनी आय कमाकर मुनाफा ले सकें. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार प्रदेश में देशी गायों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्रदान कर रही है. इसके लिए इच्छुक कृषक और पशुपालक हरियाणा के किसी भी जिले में आवेदन कर सकते हैं.
25000 रुपये की सब्सिडी देगी सरकार
खेती को जहर मुक्त (ऑर्गनिक) बनाने के लिए किसानों को सरकार द्वारा अनुदान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. ऐसी योजनाओं का विस्तार करते हुए जो किसान अपनी इच्छा से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हैं. जिनके पास 2 से 5 एकड़ जमीन है, उन्हें देशी गाय की खरीद पर अधिकतम 25,000 रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि योजना का लाभ लेने वाले किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम भी मुफ्त दिए जाएंगे.
50 एकड़ में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य
डीसी ने आगे कहा कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में 50 हजार एकड़ में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य सरकार ने रखा गया है. इसके लिए कृषि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों द्वारा अधिक उपज प्राप्त करने के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग में जबरदस्त वृद्धि हुई है. मिट्टी और फसल की उपज में हानिकारक रसायन बढ़ गए हैं. इन हानिकारक रसायनों के प्रभाव को कम करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!