हरियाणा में गृहमंत्री अमित शाह की रैली से शुरू होगा महासंग्राम, BJP ने यह प्लान किया तैयार

चंडीगढ़ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे होने पर हरियाणा में होने वाली रैलियों का रोडमैप तैयार कर लिया गया है. इन रैलियों की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सिरसा रैली से होगी. अमित शाह 18 जून को सिरसा में विकास रैली करेंगे. उसके बाद, हरियाणा में रैलियों का दौर आरंभ हो जाएगा. तीन केंद्रीय मंत्री इन रैलियो को संबोधित करेंगे.

AMIT SHAH

कौन, कहां से करेगा रैली

इसमें सोनीपत संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अंबाला संसदीय क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और करनाल संसदीय क्षेत्र में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भाजपा की जनविकास रैलियों को संबोधित करेंगे. इन रैलियों में जहां बीजेपी अब तक के कामों का पूरा रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. वहीं, तीसरी बार मिशन 2024 की जोरदार तरीके से शुरुआत करते हुए देश की सत्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपने का आह्वान किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

केंद्रीय मंत्री गडकरी 20 जून को करेंगे रैली

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और उच्च शिक्षा मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा 20 जून को सोनीपत में होने वाली रैली को संबोधित करेंगे. करनाल लोकसभा की रैली 24 जून को पानीपत में होगी. जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर संबोधित करेंगे. 25 जून को मुख्यमंत्री मनोहर लाल, फरीदाबाद में डॉ. बनवारी लाल व प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब व मंत्री ओम प्रकाश यादव गुरुग्राम में शिरकत करेंगे.

बालियान और दलाल हिसार की रैली में होंगे शामिल

भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने बताया कि 30 जून को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और जेपी दलाल हिसार की रैली में शामिल होंगे. फिलहाल, प्रदेश अध्यक्ष रोहतक और कुरुक्षेत्र लोकसभा में होने वाली रैलियों में शामिल होने वाले केंद्रीय नेताओं से समय ले रहे हैं. जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

धनखड़ ने तैयार किया रैलियों का खाका

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी प्रभारी बिप्लब कुमार देब, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और संगठन मंत्री रवींद्र राजू के साथ बैठकर इन रैलियों का खाका तैयार किया है. रैलियों के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए ओमप्रकाश धनखड़ बुधवार रात नई दिल्ली में बिप्लब देब से भी मिल चुके हैं. सिरसा रैली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रैली की समन्वयक सांसद सुनीता दुग्गल हैं जबकि व्यवस्था के प्रभारी पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल और समन्वयक शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर हैं.

अमित शाह की रैली की तैयारियों को लेकर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल पिछले पांच दिनों से सिरसा में रैली की तैयारियों के लिए डेरा डाले हुए हैं. विपुल गोयल और सुनीता दुग्गल घर- घर जाकर लोगों को अमित शाह की रैली का न्यौता दे रहे हैं. विपुल गोयल के मुताबिक 18 जून को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सबसे पहले सिरसा में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे. उसके बाद, अमित शाह के साथ रैली में शामिल होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

ओमप्रकाश धनखड़ के मुताबिक, 18 जून को सिरसा की रैली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहेंगे. 19 जून को भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा में होने वाली रैली में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और वे खुद मौजूद रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit