भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा

चंडीगढ़ । 3 फरवरी को हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों और राज्य से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेसी विधायक दल की बैठक बुलाने की घोषणा रविवार को की है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी विधानसभा के अगले सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आना चाहती हैं. क्योंकि वर्तमान हरियाणा सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ-साथ विधायकों का भी विश्वास खो दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

bhupender singh hooda

जन आंदोलन बना किसान आंदोलन

विपक्षी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने बयान में कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू किए गए 3 नए कृषि कानूनों के विरुद्ध किसान आंदोलन ने अब जनांदोलन का रूप ले लिया है. दिसंबर में कांग्रेस विधायक दल की पिछली बैठक हुई थी इस बैठक में नए कृषि कानूनों के विरुद्ध किसानों के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित किया गया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

जनता के सामने आएगी विधायकों की सच्चाई

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार से राज्य के लोगों का मोह पूर्ण रूप से भंग हो चुका है. इसलिए कांग्रेस द्वारा विधानसभा के अगले सत्र में लाए जाने वाला अविश्वास प्रस्ताव और भी अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि लोगों को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से यह पता लग जाएगा कि कौन सा विधायक किसानों के साथ खड़ा है और कौन सा विधायक सरकार के साथ खड़ा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

बनाई जाएगी नई रणनीति

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि होने वाली कांग्रेसी विधायक दल की बैठक में किसानों की मांगों पर गम्भीरता से विचार किया जाएगा और एक नई रणनीति द्वारा किसानों के मुद्दे को आगे लाया जाएगा. सरकार पर तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए नई रणनीति द्वारा दबाव बनाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit