सितंबर में होगा हरियाणा ग्रुप डी का CET एग्जाम, एनटीए ने शुरू की तैयारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप डी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. लंबे समय से ग्रुप डी के CET का इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में सभी अभ्यर्थियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप डी के पदों पर भर्तियां की जानी है. इसके लिए HSSC की तरफ से संयुक्त पात्रता परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से उम्मीदवारों का पदों पर चयन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

Haryana CET HSSC CET

26 जून तक कर सकेंगे आवेदन

फिलहाल, आयोग की तरफ से आवेदन करने के लिए पोर्टल को एक बार फिर से खोला गया है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 26 जून तक अपने आवेदन भेज सकते हैं. कमीशन ने सितंबर में परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को पत्र लिखा है. शीघ्र ही परीक्षा की तिथि तय कर ली जाएगी. ग्रुप डी की परीक्षा की विशेष बात यह है कि इस परीक्षा में ग्रुप सी की परीक्षा वाला 4 गुणा का फार्मूला नहीं लगाया जाएगा. गौरतलब है कि ग्रुप डी के 13,000 पदों को भरा जाना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

सितंबर महीने में आयोजित हो सकती है परीक्षा

सीईटी पास कर मेरिट में आने वाले 15,000 उम्मीदवारों को पदों पर नियुक्त होने का अवसर दिया जाएगा. इन सभी उम्मीदवारों से लिखित में सहमति ली जाएगी कि वह ग्रुप डी में काम करना चाहते हैं. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने भी बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पास से परीक्षा आयोजित करने के बारे में पत्र भेजा गया है. NTA की तरफ से सितंबर महीने की कोई तारीख जल्द ही निर्धारित की जाएगी. ऐसे में पूरी संभावना बन रही है कि ग्रुप डी का सीईटी सितंबर माह में आयोजित होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit