भव्य बिश्नोई फिर से चर्चा में: SSC परीक्षा में पूछा BJP विधायक से जुड़ा सवाल, कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं के साथ बताया मज़ाक

हिसार | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा में आदमपुर से बीजेपी विधायक कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई के बारे में एक सवाल पूछा गया. कुलदीप के समर्थक इसे ट्वीट कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि पूरे देश में भव्य बिश्नोई की चर्चा हो रही है.

Bhavya Bishnoi

पूछा, किस पार्टी से हैं?

कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी परीक्षा में भव्य और उनकी पार्टी के बारे में सवाल पूछा. उन्होंने यह सवाल 135 नंबर पर पूछा गया था कि भव्य बिश्नोई जो नवंबर 2022 में आदमपुर से विधायक चुने गए थे वे किस राजनीतिक दल से संबंधित है.

कांग्रेस ने की सवाल की आलोचना

एसएससी परीक्षा में पूछे गए इस सवाल से कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक बताया है. संपत सिंह ने कहा कि एसएससी की परीक्षा में इस तरह के सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए. भाजपा हर जगह दलगत राजनीति करती है, यह ठीक नहीं है. वहीं, कुलदीप के समर्थक भव्य के बारे में पूछे गए सवाल से खुश हैं और इसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बता दें कि कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके बाद, आदमपुर सीट पर उपचुनाव हुआ. नवंबर 2022 में हुए इस चुनाव में बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को अपना उम्मीदवार बनाया था. भव्य ने यह चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को हराकर जीता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit