ज्योतिष, Chaturmas | हिंदू धर्म में शादी विवाह या मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त पर ही किए जाते हैं. शुभ मुहूर्त जाने के लिए पंचांग की गणना की जाती है. इसके बाद, पता चलता है कि कौन सा मुहूर्त आपके लिए शुभ है या नहीं. अगर आप भी घर में कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें. यदि अब आप ऐसा नहीं करते तो आपको कई महीनों तक इंतजार करना पड़ सकता है. इसकी एक बड़ी वजह चातुर्मास है.
हिंदू धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व माना जाता है, इस अवधि में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि चातुर्मास कब से शुरू हो रहा है और इसका हिंदू धर्म में क्या महत्व है.
29 जून से शुरू हो रहा चातुर्मास
29 जून 2023 से चातुर्मास शुरू हो रहा है. चातुर्मास का अर्थ होता है 4 महीने का समय. विष्णु पुराण के अनुसार सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु विश्राम के लिए क्षीरसागर में 4 महीनों के लिए चले जाते हैं. इसी वजह से चातुर्मास लगने के कारण शुभ विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार आदि कई प्रकार के कार्य नहीं किए जाते. चातुर्मास की शुरुआत आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि से होती है और कार्तिक शुक्ल एकादशी पर इसका समापन होता है. इस साल अधिक मास के चलते चातुर्मास चार महीनों की बजाय पांच महीनों का होने वाला है. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, अबकी बार चातुर्मास की शुरुआत 29 जून से हो रही है.
इस महीने बचे हुए तीन शुभ मुहूर्त
मान्यता है कि इन 4 महीनों के दौरान भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं, इसलिए दुनिया में सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है. दीपावली के बाद जब देवउठनी एकादशी आती है, तब भगवानी निद्रा से जागते हैं और चातुर्मास समाप्त होता है और मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. अगर आप नहीं चाहते कि आपके मांगलिक कार्य अटक जाए तो आप किसी ज्योति शास्त्री से संपर्क करके जल्द से जल्द शुभ मुहूर्त निकलवाले. पंडितों के अनुसार, चातुर्मास के महीने से पहले 3 शुभ मुहूर्त ही बाकी है. इनमें 23 जून, 24 जून और 26 जून की तारीख को मांगलिक कार्यों के लिए काफी अच्छा माना गया है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!