चंडीगढ़ | राजस्थान, गुजरात के बाद आज रात हरियाणा में बिपरजॉय की एंट्री होगी. इस दौरान 40 से 60 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसे देखते हुए चंडीगढ़ मौसम विभाग ने राज्य के 15 शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, गोहाना, इसराना, सफीदों, पानीपत और असंद शामिल हैं.
मौसम विभाग ने इन शहरों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है. तेज आंधी से पेड़ व खंभे गिरने का खतरा है. प्रदेश में दोपहर बाद से तेज हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी.
इन शहरों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय का आंशिक असर अन्य शहरों में भी देखने को मिलेगा, इसलिए इनके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें नूंह, तावडू, सोहना, गुरुग्राम, नींगल चौधर, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, लोहारू, चरखी दादरी, भिवानी, तोशाम, बावल, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेर खास, भसवानी बवानीखेड़ा, हांसी, हिसार शामिल हैं.
District wise Rainfall forecast #Haryana #Punjab dated 18.06.2023 pic.twitter.com/WdpU2EdEUr
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 18, 2023
इसके अलावा आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी, चोपता, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रनिया, फरीदाबाद, खरखौदा, इंद्री, रादौर, महम, जुलाना, इसराना, जींद, कैथल, नीलोखेड़ी, नरवाना, सिरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, थानेसर, गुहला, पिहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला को भी अलर्ट कर दिया गया है.
बिजली विभाग भी अलर्ट पर
राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरंजय का असर देखने के बाद हरियाणा में बिजली विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. दक्षिण हरियाणा में तेज हवाओं और आंधी- तूफान से पेड़ या बिजली के खंभे गिरने से बाधित हो सकने वाली बिजली आपूर्ति बहाल करने के इंतजाम पहले ही कर लिए गए हैं. तेज हवा से नुकसान होने की स्थिति में बिजली निगम की टीमों को लगाया गया है. इसको लेकर निगम कर्मचारियों को पहले ही आदेश जारी कर चुका है.
इन जिलों में कल भी रहेगा असर
बिपरजॉय 19 जून को भी उत्तर और दक्षिण हरियाणा के जिलों को प्रभावित करता रहेगा. उत्तरी हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके अलावा, दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, झज्जर, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में भी हवाओं की यही रफ्तार रहेगी. इस दौरान चंडीगढ़ मौसम विभाग ने बादलों की गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!