चंडीगढ़ | हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भीषण गर्मी में अपने आवास पर शिकायतों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए फिर से जनता दरबार लगाने का फैसला किया है. गृह मंत्री अब हर शनिवार को पूरे प्रदेश की जनता की शिकायतें सुनेंगे.
शनिवार से लगेगा रेस्ट हाउस में जनता दरबार
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इतनी गर्मी में अब प्रदेश भर से लोग उनके घर में जमा हो रहे हैं. लोग कतार में लग रहे हैं और बेहतर है कि हर शनिवार को पहले की तरह जनता दरबार लगाएं. अब अगले शनिवार से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगेगा. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अधिकारियों को रोजाना शिकायतें सुनने के आदेश के बाद गृह मंत्री जनता दरबार नहीं लगा रहे थे.
थानों और चौकियों के लिए बनेंगे नए भवन: अनिल
हरियाणा में किराये के भवनों में पर चल रहे पुलिस थानों व चौकियों के स्थान पर नए भवनों के निर्माण के सवाल पर विज ने कहा कि उन्होंने विभाग को निर्देश दे दिए हैं और इसकी कार्रवाई शुरू हो गई है. सभी थानों और चौकियों के स्थान पर जो किराये के भवन हैं, नये भवनों का निर्माण किया जायेगा ताकि कर्मचारी अच्छे वातावरण में बैठकर कार्य कर सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!