हरियाणा के 5 जिलों में खुलेगा कल्चरल कॉम्प्लेक्स, थियेटर नर्सरी का भी होगा निर्माण

चंडीगढ़ | बिजली निगम अब संगीत की दुनिया में भी लोहा मनवाएगा. दरअसल, विभाग हरियाणा के 5 जिलों में कल्चरल कॉम्प्लेक्स खोलेगा. ये कॉम्प्लेक्स करनाल, पानीपत, सोनीपत, कैथल, पंचकूला में बनाए जाएंगे. इनमें आर्ट गैलरी बनाई जाएगी, जहाँ आमजन संगीत की विभिन्न प्रकार की बारीकियां जान सकेंगे. गैलरी में क्लासिक म्यूजिक की लैब व मिनी लाइब्रेरी का निर्माण होगा ताकि संगीत से संबंधित किताबों को पढ़कर संगीत की बारीकियां सीखी जा सकें.

haryana cm

बिजली विभाग पहले ही प्रदेश के गांवों में पुस्तकालय खोल चुका है, जहां पर युवाओं को किताबें पढ़ने को मिल रही हैं. विभाग की योजना है कि बिजली के साथ युवाओं को अच्छी शिक्षा मिल सके. बता दें कि बिजली विभाग अपने सीएसआर से बजट खर्च करेगा. वहीं, 35 लाइब्रेरी का ऐलान किया गया था जिनमें 12 बन चुकी हैं जबकि 23 पर काम चल रहा है. अब पंचायत विभाग लाइब्रेरी बनाएगा, बजट अलॉट हो गया है. खेल नर्सरी, स्विमिंग पूल सब डिवीजन स्तर पर जगह ढूंढी जाएगी. सिविल वर्क अलग होगा, डिज़ाइन किया जाएगा. इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

थियेटर नर्सरी का होगा निर्माण

इन पांचों कॉम्प्लेक्स में बिजली विभाग की ओर से थियेटर नर्सरी का निर्माण भी किया जाएगा. यहां पर थियेटर की दुनिया में लोहा मनवाने के लिए छोटी उम्र में ही बच्चे संगीत की जानकारी हासिल कर सकेंगे. इसके बाद, उनको बड़े स्तर पर किस्मत आजमाने का मौका मिल सकेगा. इसके लिए बिजली विभाग इंडिया के बड़े थियेटर के संपर्क में है. यही नहीं नर्सरी में थियेटर की दुनिया की जानी मानी हस्तियां भी संगीत की बारीकियां बताने और सिखाने के लिए आएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

कल्चरल कॉम्प्लेक्स में ट्रेनर होंगे नियुक्त

योजना के अनुसार, कल्चरल कॉम्प्लेक्स में ट्रेनर भी नियुक्त किए जाएंगे, जिस तरह से इंजीनियर व मेडिकल साइंस के लिए सेंटर हैं ठीक उसी तर्ज पर ट्रेनर होंगे. यहीं से ट्रेनिंग लेकर विद्यार्थी ने नेशनल स्कूल अकादमी में जा सकेंगे. बहरहाल, हरियाणा से इक्का-दुक्का युवा ही अकादमी में जाते हैं. इसमें ट्रेनर बाहर से आ जाएंगे, संगीत नाटक अकादमी, इंडियन थियेटर विभाग, फाइन आर्ट्स एक्टीविटी चलती रहेगी. सेंटर के रूप में तैयार होगा.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

हरियाणा में पांच कल्चरल कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे. इसके लिए तैयारी की जा रही है. बच्चों को इंडिया में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. यही नहीं संगीत की दुनिया में भी बच्चे लोहा मनवा सकेंगे- पीके दास, चैयरमैन, बिजली विभाग

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit