Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार मृत्यु से पहले इंसान को मिलते हैं ये 5 संकेत, यहाँ पढ़े डिटेल

ज्योतिष, Garuda Purana | हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है कि गरुड़ पुराण में ही जीवन का सारा सार छिपा हुआ है. यह सनातन धर्म में मृत्यु के बाद सद्गति प्रदान करने वाला माना जाता है. इसीलिए सनातन धर्म में मृत्यु के बाद गुरुड़ पुराण के श्रवण का प्रावधान है. साथ ही, गुरुड़ पुराण में कुछ ऐसी बातों का भी जिक्र है कि व्यक्ति को मृत्यु से पहले कुछ संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं संकेतों के बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

Garuda Purana

मृत्यु से पहले व्यक्ति को मिलते हैं ये 5 संकेत

  1. गुरुड़ पुराण के अनुसार, मृत्यु नजदीक आने पर व्यक्ति को रहस्यमई द्वार दिखाई देने लग जाता है और वह अपने परिवार को बताने लगता है तो उसे कोई द्वार दिख रहा है. इसके अलावा, कुछ लोगों को अपने आसपास आग की लपटें भी दिखाई देती है.
  2. गरुड़ पुराण के अनुसार, जब व्यक्ति की मृत्यु नजदीक होती है तो उसे पहले ही यमराज के दूत अपने पास आते दिखाई देने लग जाते हैं. आप ने कई लोगों को यह कहते हुए भी सुना होगा कि उस व्यक्ति को हमेशा अपने पास किसी नकारात्मक शक्ति होने का एहसास होता था.
  3. जब भी व्यक्ति की मृत्यु नजदीक होती है तो उसकी हाथ की रेखाएं अचानक से हल्की पड़ने लगती है. गरुड़ पुराण में तो यह तक भी बताया गया है कि ऐसे समय में कुछ लोगों के हाथ की रेखाएं दिखनी भी बंद हो जाती है. यह भी मौत के करीब आने का ही एक संकेत माना जाता है.
  4. गुरुड़ पुराण के अनुसार, जिस व्यक्ति की मृत्यु नजदीक होती है तो उसे अपने जीवन के किए गए सभी कर्मी याद आ जाते हैं और वह पुरानी बातें करने लगता है. न चाहते हुए भी व्यक्ति अपने जीवन की बुरी यादों को रोक नहीं पाता.
  5. गुरुड़ पुराण के अनुसार, मृत्यु से कुछ दिन पहले ही मनुष्य को सपने में अपने पूर्वज दिखाई देने लगते हैं. यदि किसी व्यक्ति को सपने में दुखी या रोते हुए अपने पूर्वज दिखाई दे तो समझ जाइए कि इसका मतलब है कि आप मृत्यु के बेहद करीब हैं.
यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit