नई दिल्ली | भारतीय रेलवे की कुंभ मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. रेलवे ने यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की भी योजना बनाई है. देश के कोने- कोने से यात्रियों को कुंभ मेले में ले जाने के लिए 800 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है.
800 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्थित कंट्रोल ऑफिस का निरीक्षण किया. उन्होंने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर रेलवे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. रेल मंत्री ने कहा कि जनवरी 2025 के 6 मुख्य स्नान दिवसों पर 800 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
15 करोड़ लोगों के जाने की उम्मीद
कुंभ 2025 में 15 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है. एनआर, एनसीआर और एनईआर द्वारा किए जाने वाले आरओबी/ आरयूबी और यात्री सुविधाओं सहित विभिन्न कार्यों के लिए 837 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. वहीं, तीर्थयात्रियों के आवागमन की समस्या से निपटने के लिए एनसीआर, एनईआर और एनआर के कुल नौ स्टेशनों की योजना बनाई गई है.
ट्रेनों की आवाजाही की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश
रेल मंत्री ने नियंत्रण कार्यालय का भी निरीक्षण किया और नियंत्रण कार्यालय के अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों से बातचीत की. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रेनों की आवाजाही की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही, कहा कि इससे कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए. मेंटेनेंस, साफ- सफाई सहित अन्य समस्याओं को दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए.
ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कुंभ की तैयारियों को लेकर सभी काम समय पर पूरे किए जाएं. फिलहाल, रेलवे गर्मियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसके अलावा, वह समय- समय पर विशेष ट्रेनों का संचालन करता है ताकि लोगों को आने- जाने में असुविधा का सामना न करना पड़े.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!