करनालवासियों का इंतजार खत्म, इन 23 गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड; यहाँ देखे रूट मैप

करनाल | 20 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रिंग रोड की आधारशिला रखेंगे. कार्यक्रम का आयोजन कुटेल मोड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक किया जाएगा. रिंग रोड के लिए 23 गांवों को इंतजार है. इस सड़क का निर्माण शुरू करने से पहले उपयोगिता को शिफ्ट करने का काम तेज कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए भी गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ महीनों के लिए इस सड़क का टेंडर डॉक्यूमेंट ड्राफ्ट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को मंजूरी के लिए भेजा गया था.

Elevated Road

हालांकि, यूटिलिटी शिफ्टिंग, फॉरेस्ट प्रपोजल और स्ट्रक्चर वैल्यूएशन के काम ने रफ्तार पकड़ ली है जबकि इस सड़क के निर्माण में निर्धारित समयावधि से कई माह की देरी हो चुकी है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

करनाल रिंग रोड की परियोजना

करनाल रिंग रोड 34.5 किमी लंबा होगा और जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगा. इसके लिए 219 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके बाद नवंबर माह में काम शुरू हो जायेगा और 2021 के अंत तक परियोजना का निर्माण कार्य शुरू कर 24 से 30 माह में पूरा किया जा सकेगा. इसका एलाइनमेंट लगभग फाइनल हो चुका है. भूमि अधिग्रहण और उपयोगिता शिफ्टिंग के कार्यों पर खर्च होने वाली राशि केंद्र और राज्य सरकार दोनों से आधी- आधी होगी.

कहां से कहां तक ​​होगा करनाल रिंग रोड

करनाल रिंग रोड छह लेन की बनेगी, जिसकी चौड़ाई करीब 60 मीटर होगी. करनाल के पश्चिम में शामगढ़ से सटे विवान होटल के पास से शुरू होकर यह मार्ग गांव दर्द से नवल, शेखपुरा, गंजोगढ़ी होते हुए कुटेल के पास टोल प्लाजा तक जाएगा. रिंग रोड का दूसरा संरेखण राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाली पश्चिमी यमुना नहर के ट्रैक पर होगा जो कैथल रोड को पार करेगा और बरोटा गाँव तक जाएगा. वहाँ से यह खरकली, झिमराहेड़ी होते हुए NH- 44 को पार करते हुए रिंग रोड से मिल जाएगा.

इन गांवो को रिंग रोड का इंतजार

इस प्रोजेक्ट के तहत, 23 गांवों की जमीन आएगी. ये सभी गांव इस सड़क के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इन गांवों में नीलोखेड़ी खंड के शामगढ़, दादूपर, झंझारी, कुराली, दरद, सलारू, तपरना, दानियालपुर और नवल गांव और करनाल के कुंजपुरा, सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रणवार, गंजोगढ़ी, बरोटा, कुटेल और उंचा समाना और घरौंडा खरकली, झिमराहेड़ी, समालखा और बिजना सहित 23 गांव शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit