अब हरियाणा में बिना जीपीएस सिस्टम के नहीं चल पाएंगी बसे, फरमान जारी

बहादुरगढ़ । परिवहन विभाग की ओर से प्रदेश की स्टेज कैरिज स्कीम के तहत सभी कैरिज परमिट होल्डर को अपनी बसों में जीपीएस सिस्टम लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है. सभी बस परमिट होल्डरो को जल्दी से जल्दी जीपीएस सिस्टम लगवाना होगा.

PRIVATE BUS

जिला परिवहन अधिकारी व सचिव ने दिए जरूरी निर्देश

जिला परिवहन अधिकारी व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव अशोक बंसल ने बताया कि विभाग के मुख्यालय से मिले आदेशों के अनुसार जिस बस में जीपीएस सिस्टम नहीं लगा होगा,  उसकी पासिंग नहीं होगी. अशोक बंसल ने कहा कि स्टेज कैरिज स्कीम के तहत जारी होने वाले परमिट होल्डर को अपने खर्चे पर जीपीएस सिस्टम लगवाना होगा. परिवहन विभाग द्वारा इसके लिए सभी परमिट होल्डर को 1 सप्ताह का समय दिया जाता है. वही आरटीए सचिव ने बताया कि जिन बस संचालकों ने पहले भी जीपीएस सिस्टम लगाए हुए हैं, उन्हें भी अपनी बसों के जीपीएस या जीपीआरएस सिस्टम को चालू हालात में रखना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

दूसरे रूटों पर बस चलाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है

वही आरटीए सचिव ने कहा कि सभी कैरिज स्कीम के तहत जारी जिला के सभी परमिट होल्डर जीपीएस सिस्टम लगवा कर इसकी जानकारी विभाग कार्यालय में देंनी होंगी.  साथ ही उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था जनहित में लागू की गई है. इसलिए सभी परमिट होल्डर को 1 सप्ताह के अंदर जीपीएस सिस्टम लगवाना होगा. बहादुरगढ़ में करीब 200 बसों को परमिट दे रखे हैं. अक्सर परिवहन विभाग को शिकायतें मिलती है कि स्टेज कैरिज परमिट वाली बसें दूसरे रूटों पर भी जा रही है. यही बसें शादियों के सीजन में बारात लेकर चली जाती है, ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जीपीएस सिस्टम की मदद से इन बसों को पर निगरानी रखी जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit