सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को खुशखबरी, HPSC जारी करेगा एग्जाम कैलेंडर

चंडीगढ़ | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) अभ्यर्थियों को बड़ी राहत प्रदान करने जा रहा है. एचपीएससी रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर तैयार कर रहा है. इससे अभ्यर्थी यह जान सकेंगे कि किस पद के लिए लिखित परीक्षा कब ली जाएगी? यह जानकारी मिलने के बाद उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकेंगे. बता दें आयोग ने संभावना जताई है कि यह 15 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद, आयोग इसे पब्लिकली करेगा.

hpsc

25 जून को होगा स्क्रीनिंग टेस्ट

वर्तमान में हरियाणा लोक सेवा आयोग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निकाले गए वैज्ञानिक के पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहा है. जिसके लिए 25 जून को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करा जाएगा. उम्मीद है कि इन पदों के लिए सब्जेक्टिव टेस्ट अगस्त में कराया जाएगा. आयोग के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. जल्द ही इस संबंध में सभी जानकारियां पब्लिक की जाएंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

आयोग लेगा अंतिम फैसला

हरियाणा लोक सेवा आयोग अगस्त में एचसीएस एंड एलाइड की मुख्य परीक्षा भी आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. एक संभावना यह भी है कि अगर जारी किए गए पदों की संख्या एक है तो उसके लिए स्क्रीनिंग या सब्जेक्टिव टेस्ट नहीं लिया जाएगा. हालांकि, इस मामले में अंतिम फैसला आयोग ही लेगा. शेष बचे पदों के लिए स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव टेस्ट के बाद इंटरव्यू को अंतिम रूप दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर नहीं रुकेगी पूरी भर्ती

एचपीएससी इससे पहले भी पीजीटी अभ्यर्थियों को झटका दे चुका है. सभी पीजीटी आवेदकों को इस बार से नए सिरे से आवेदन करना पड़ेगा. इसके साथ ही स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव टेस्ट भी देना पडे़गा. विवादों से बचने के लिए एचपीएससी प्रत्येक पद और श्रेणी के लिए अलग- अलग विज्ञप्ति जारी करेगा. आयोग ने यह निर्णय इसलिए लिया है ताकि अगर कोई अभ्यर्थी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाता है तो पूरी भर्ती को रोका नहीं जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

एचपीएससी अभ्यर्थियों को देगा राहत

पीजीटी भर्ती में एचपीएससी भी राहत देने जा रहा है. साल 2019 और 2022 में हटाए गए विज्ञापनों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग उम्र और एचटीईटी में राहत देगा. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आयोग उनकी फीस भी वापस करेगा. इन दोनों सालों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन की लास्ट डेट तक एचटीईटी की वैधता दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit