पंचकूला | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी के 32000 पदों पर भर्तियां होनी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से परीक्षा के लिए पूरी तैयारियां चल रही है. कुछ ग्रुपों के लिए तो आयोग ने परीक्षा तिथि का भी ऐलान कर दिया है. आयोग की तरफ से नोटिस जारी कर कहा गया था कि 13 ग्रुपों की परीक्षा 24 और 25 जून को आयोजित होंगी. इसी बीच परीक्षा से संबंधित एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. आयोग की तरफ से इस बारे में एक नया नोटिस जारी किया गया है जिसमे कुछ पदों की एग्जाम डेट बदल दी गयी है.
लिखित परीक्षा की तिथि में हुआ बदलाव
आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया है. इन 13 ग्रुपों के पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा की तिथि बदल दी गई है. अब यह परीक्षा 24 और 25 जून को न होकर 1 और 2 जुलाई को आयोजित की जाएगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें परीक्षा तिथि के बारे में अवश्य पता होना चाहिए. विभाग का कहना है कि कुछ तकनीकी कारणों के कारण परीक्षा तिथि में बदलाव करना पड़ा.
अब इस दिन आयोजित होगी परीक्षा
ऐसे में अब यह परीक्षाएं 1 और 2 जुलाई को आयोजित की जाएगी. बता दे इन पदों के लिए लिखित परीक्षा सुबह और शाम की दो शिफ्ट में करवाई जाएगी. सुबह की शिफ्ट में उम्मीदवारों की एंट्री 8:30- 9:30 बजे तक रहेगी. इसके बाद, किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वही, परीक्षा का समय 10:30 से 12:15 बजे तक रहेगा.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी एग्जाम का री शेड्यूल किया जारी#hssc pic.twitter.com/REO8V4ljCz
— Haryana E Khabar (@HaryanaEKhabar) June 19, 2023
इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट में उम्मीदवारों की एंट्री दोपहर 1:15 से 2:15 बजे तक होगी. इसके बाद, किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं मिलेगा. इसमें परीक्षा का समय 3:15 से 5:00 बजे तक होगा.
28 जून के बाद कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
जैसा कि आप सभी जानते हैं आयोग की तरफ से 13 ग्रुपों के लिए परीक्षा तिथि घोषित की गई थी लेकिन नए नोटिस के अनुसार सिर्फ 12 ग्रुपों के लिए ही लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. ग्रुप नंबर 49 की लिखित परीक्षा अभी आयोजित नहीं होगी इसके शेड्यूल के बारे में बाद में सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा. आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि जिन भी उम्मीदवारों का एग्जाम है वह 28 जून से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!