नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्विटर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का टि्वटर अकाउंट बैन करने की मांग की है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से कहा है कि मैं टि्वटर इंडिया से इस अकाउंट को तुरंत बैन करने की प्रार्थना करता हूं. कंगना रनौत का यह ट्वीट हरियाणा में इंटरनेट पर प्रतिबंध के एक पोस्ट के जवाब में है. हरियाणा में शांतिपूर्वक आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी कहना अत्यधिक भड़काऊ और घृणास्पद है. सबसे बड़ी विडंबना की बात यह है कि यह किसान सबसे बड़े देश भक्त हैं.
कंगना ने कही थी यह बात
आपको बता दें कि ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से कंगना रनौत ने लिखा था कि कोई भी इस संबंध में बात नहीं कर रहा है, क्योंकि वह किसान नहीं है. बल्कि आतंकवादी है, जो भारत देश को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे टूटे हुए देश पर कब्जा कर सके और इसे यूएसए की तरह एक चाइनीज कॉलोनी बना सके. तुम मूर्ख बनकर बैठो. हम अपने राष्ट्र को ऐसे नहीं बेच रहे हैं, जैसे तुम डमी लोग करते हो.
I urge @TwitterIndia to ban this account immediately.
Her tweet is in response to a post on internet ban in Haryana. Calling peacefully agitating farmers in Haryana ‘terrorists’ is highly inflammatory & hateful. The biggest irony is that these farmers are the biggest patriots. https://t.co/JnSxe6tijR— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) February 2, 2021
रिहाना की प्रतिक्रिया पर कंगना ने दिया था जवाब
कंगना रनौत ने यह ट्वीट किसान आंदोलन पर इंटरनेशनल पॉपस्टार रिहाना की प्रतिक्रिया के जवाब में किया था. दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी किसानों को रिहाना ने अपना समर्थन दिया है और आंदोलन को बंद करने व आंदोलन में बाधा उत्पन्न करने के लिए इंटरनेट सर्विस को बंद करने की कड़ी निंदा की है. उन्होंने किसान आंदोलन से संबंधित एक रिपोर्ट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इस रिपोर्ट में किसानों के पुलिस के साथ टकराव की वजह से इंटरनेट सेवा के बंद किए जाने का जिक्र है. इस रिपोर्ट के साथ उन्होंने यह भी लिखा है कि इस संबंध में हम बात क्यों नहीं कर रहे हैं?
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!