PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में जल्द आएगी 14वीं किस्त, लिस्ट में ऐसे चैक करें अपना नाम

नई दिल्ली, PM Kisan Yojana | केंद्र तथा राज्य सरकार किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई तरह की स्कीम बनाती है. इन स्कीम के जरिए किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. कई बार किसान खेती करते समय कई परेशानियों का सामना करते हैं, ऐसे में वे कर्ज लेते हैं जिससे कर्ज के दबाव में भी दब जाते हैं. किसानों को कर्ज के दबाव से निकालने के लिए केंद्र सरकार ने एक योजना चलाई है, जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना में किसानों को हर साल ₹6,000 मिलते हैं. यह रकम किस्तों में दी जाती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

PM Kisan Yojana

हर साल सरकार तीन किश्त जारी करती है, जिसमें ₹2,000 दिए जाते हैं. ये किस्त किसानों के अकाउंट में आती है. इसके लिए किसानों को किसी भी लाइन में नहीं लगना पड़ता. इस योजना से किसानों को बहुत फायदा मिलता है. अभी तक सरकार ने इसकी 13 किश्त जारी कर दी है. सरकार जल्द ही 14वीं किस्त भी जारी करेगी.

PM किसान की 14 वीं किस्त

इस महीने के आखिर तक सरकार 14वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है, हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. अगर किसी किसान को 13वीं किस्त नहीं मिली है तो वह जल्द ही अपना वेरिफिकेशन करवा लें. उन्हें 14वीं किस्त के साथ ही तेरहवीं किस्त भी मिल जाएगी. ऐसे में किसानों के अकाउंट में एक बार में ₹4000 आ जाएंगे. इस योजना में किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने ई-केवाईसी के साथ भू-सत्यापन भी करवाया हुआ है. जिन किसानों ने ई-केवाईसी और भू-सत्यापन नहीं करवाया है तो वे इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

लिस्ट में चैक करें नाम

आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं इसके लिए आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करना पड़ेगा. इसके बाद आप जैसे ही बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करते हैं तो वैसे ही पता चल जाएगा कि आपको इस योजना का फायदा मिलेगा या नहीं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

बता दें आप इस योजना का स्टेटस टोल फ्री नंबर 155261 पर कॉल करके भी जान सकते हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट में किस्त के पैसे आएँगे या नहीं. अगर आप का नाम नहीं होता है तो आपको केवाईसी प्रोसेस को पूरा करना हो चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit