अब घर बैठे मिलेगा डिपो का लाइसेंस, मोबाइल वैन के जरिए बांटा जाएगा राशन

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा राशन डिपो का लाइसेंस लेने वाले लाभार्थियों के लिए एक नई सेवा शुरू की जा रही है. बता दे कि लाइसेंस लेने से जुड़ी तमाम प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है. अब इसके साथ ही लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था भी सुविधाजनक बनाई जाएगी.

Ration Depot

प्रदेश भर में 9680 राशन डिपो है

इसी महीने से राशन डिपो लेने के इच्छुक आवेदन कर्ता घर बैठे सरल पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. बता दें कि सारी प्रक्रिया ही ऑनलाइन की जाएगी. सारे दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा. अभी प्रदेश में 9680 राशन डिपो है और इनके तकरीबन 1.22 करोड लाभार्थी है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को जोड़ा जाएगा

सरकार द्वारा सभी लाभार्थियों को उनके घर तक राशन पहुंचाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. अभी केवल इस योजना में उन लोगों को जोड़ा जाएगा जो किसी कारण वर्ष कार्यालय नहीं पहुंच सकते, या किसी और औद्योगिक क्षेत्र में काम करने की वजह से नहीं पहुंच पाते. ऐसे लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए सरकार मोबाइल वैन चलाने की योजना के बारे में सोच रही हैं. इस योजना के तहत वैन को एक जगह खड़ा कर दिया जाएगा और सभी व्यक्ति वहां से अपना राशन प्राप्त कर सकें. सरकारी योजना की शुरुआत फरीदाबाद मे  पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर करना चाहती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit